लगातार दूसरे दिन 42 डिग्री के पार रहा तापमान, परवान चढ़ रही गर्मी
लगातार दूसरे दिन रविवार को तापमान 42 डिग्री के पार रहा. दिन में कड़ी धूप से धरती तप रही थी. गर्म हवा के थपेड़े से बदन जैसे जल सा रहा था.
गया. लगातार दूसरे दिन रविवार को तापमान 42 डिग्री के पार रहा. दिन में कड़ी धूप से धरती तप रही थी. गर्म हवा के थपेड़े से बदन जैसे जल सा रहा था. दिनभर गर्मी परवान पर रही पर शाम करीब साढ़े पांच बजे के आसपास मौसम में अचानक से परिवर्तन आया. आसमान में बदली छाने व तेज हवा के बहने के साथ जहां-कहीं बूंदाबांदी भी हुई. हालांकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार से मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. मंगलवार को तो वज्रपात के साथ बारिश की भी संभावना है. सोमवार को भी आसमान में बदली छाने के साथ तेज हवा के साथ बूंदाबांदी की संभावना है. रविवार को अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री रहा जबकि शनिवार को अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा था. दोपहर में तपिश की वजह से सड़कों पर जैसे वीरानी सी छायी रही. शाम को मौसम में आये बदलाव के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और बाजार के लिए निकले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है