मतदान के दिन तक 40 डिग्री के ऊपर रहेगा पारा
सप्ताह के अंत तक यानी मतदान की तिथि 19 अप्रैल तक गया का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर तक जा सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में इसके संकेत मिल रहे हैं.
गया. सप्ताह के अंत तक यानी मतदान की तिथि 19 अप्रैल तक गया का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर तक जा सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में इसके संकेत मिल रहे हैं. शनिवार की रात मौसम में अचानक बदलाव आया और आसमान में बदली छाने के साथ बूंदाबांदी हुई. शनिवार को 0.4 मिलीमीटर बारिश हुई. लेकिन, रविवार को इसकी वजह से मौसम में कोई बदलाव नहीं दिखा. सुबह से ही कड़ी धूप के साथ पारा और उपर चला गया. अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री रहा जबकि शनिवार को अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस रहा था. सुबह से चिलचिलाती धूप की वजह से काफी गर्मी महसूस की गयी. इससे छठ व्रतियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कड़ी धूप की वजह से दोपहर बाद देर से छठ घाट के लिए निकले व्रती व श्रद्धालु. इधर मौसम की बेरुखी से प्रत्याशियों को भी जनसंपर्क व जनसभाओं में पसीने छूट रहे हैं.