गया. भारत गौरव ट्रेन से गया- बोधगया भ्रमण करने आये हुए तीसरे पर्यटक की मौत इलाज के दौरान शनिवार की सुबह हो गयी. इसकी जानकारी मृतक पर्यटक के बेटे ने दी. मृतक पर्यटक की पहचान एसएस सौंकरागंटी के रूप में की गयी है. मृतक के बेटे सेंथिल एस ने बताया कि उनके पिता की मृत्यु इलाज के दौरान अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में हो गयी. बता दें कि कुछ दिनों पहले भारत गौरव स्पेशल ट्रेन से काफी संख्या में पर्यटक गया भ्रमण के लिए आये थे. नौ जून को करीब एक दर्जन पर्यटकों की तबीयत बिगड़ गयी थी.इसमें से दो महिला पर्यटकों की मौत उसी दिन इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी थी. ये सभी पर्यटक तमिलनाडु के थे. मृतकों में दोनों महिलाएं थी.शनिवार को तीसरे पर्यटक की भी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है