विशिष्ट शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर डीइओ व डीपीओ से मिला संघ
विशिष्ट शिक्षकाें के वेतन भुगतान को लेकर बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षकों ने डीइओ व डीपीओ से मुलाकात की.

गया. विशिष्ट शिक्षकाें के वेतन भुगतान को लेकर बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षकों ने डीइओ व डीपीओ से मुलाकात की. शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षक एक से सात जनवरी के बीच विशिष्ट शिक्षकों के रूप में योगदान कर चुके हैं. 78 दिन गुजर जाने के बावजूद भी इनके वेतन का भुगतान नहीं हो सका है. अधिकतर शिक्षकों ने लोन ले रखा है जिनका दो महीने का इएमआइ भी बकाया है. शिक्षक वित्तीय समस्या से जूझ रहे हैं. सरकार भी इसका कोई संज्ञान नहीं ले रही है. ऐसे में शिक्षक को कुछ समझ नहीं आ रहा है. वे कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं. भुगतान को लेकर बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन गोपगुट गया का एक प्रतिनिधिमंडल डीइओ व डीपीओ स्थापना से मिलकर वेतन भुगतान की मांग की. संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि 31 मार्च तक भुगतान नहीं होने पर एक अप्रैल को जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष जिले के सभी प्रभावित शिक्षक वेतन भुगतान तक धरना पर बैठ जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है