गया. शनिवार को जिले में हुई 35 मिलीमीटर बारिश के बाद रविवार को मौसम शुष्क हो गया. दिन में कड़ी धूप के साथ उमस भरी गर्मी रही. हालांकि शनिवार की बारिश से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट आयी है पर इस सप्ताह अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक जा सकता है. रविवार को अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि शनिवार को अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रहा था. हालांकि आसमान में छिटपुट बदली छाये रहने की संभावना जतायी जा रही है पर बारिश की उम्मीद नहीं हैं. इधर रविवार को दोपहर बाद भी मौसम में थोड़ी नरमी आयी. आसमान में बादल घिर आने के साथ मंद-मंद हवा बहने लगी. लेकिन, घंटे भर के बाद फिर आसमान साफ हो गया. दिन में धूप खिलने के बाद सड़कों पर आवाजाही बढ़ी दिखी. उधर मौसम के सामान्य होने के बाद किसानों ने भी राहत की सांस ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है