Loading election data...

43 के पार हुआ गया का तापमान, आज फिर करवट ले सकता है मौसम

सूबे के कई जिलों में तापमान 43 डिग्री के पार चला गया है, जिनमें गया भी शामिल है. शुक्रवार को गया का अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री रहा. इससे पहले 20 अप्रैल को भी गया का अधिकतम पारा 43.0 डिग्री हो गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 11:00 PM

गया. सूबे के कई जिलों में तापमान 43 डिग्री के पार चला गया है, जिनमें गया भी शामिल है. शुक्रवार को गया का अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री रहा. इससे पहले 20 अप्रैल को भी गया का अधिकतम पारा 43.0 डिग्री हो गया था. शुक्रवार को राज्य के शेखपुरा में सबसे अधिक 43.9 डिग्री, औरंगाबाद में 43.7 डिग्री, खगड़िया में 43.2 डिग्री जबकि गया व नवादा में 43.1 डिग्री अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 29 व 30 अप्रैल को गया का तापमान 44 डिग्री के पार जाने की संभावना है. शनिवार को मौसम के करवट लेने की संभावना जतायी है. आसमान में बादल छाने के साथ वज्रपात के साथ हवा के तेज बहने व बारिश की संभावना जतायी गयी है. मौसम में बार-बार बदलाव से मौसमी बीमारियों बल मिल रहा है. लगभग हर एक घरों में कोई न कोई बीमार मिल रहा है. शुक्रवार को सुबह से ही चिलचिलाती धूप के बीच लू चलने से घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था. जो लोग बाहर निकल रहे थे, वे मुंह को ढंक कर निकल रहे थे. साथ ही शीतल पेय की बिक्री भी बढ़ी रही. धरती तपने के साथ बदन जलने लगा. रात करीब 10 बजे के बाद थोड़ी राहत मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version