20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिब्बत के हालात से दुनिया को खतरा

गया न्यूज : तिब्बत की स्थिति से लोगों को अवगत कराने के लिए भारत भ्रमण पर निकले तिब्बती युवा कांग्रेस के 15 बाइकर्स

गया न्यूज : तिब्बत की स्थिति से लोगों को अवगत कराने के लिए भारत भ्रमण पर निकले तिब्बती युवा कांग्रेस के 15 बाइकर्स

बोधगया.

तिब्बत की स्थिति से दुनिया व भारत के लोगों को अवगत कराने के लिए तिब्बती युवा कांग्रेस के 15 बाइकर्स ने बाइक रैली निकाली है. इस कड़ी में सभी 15 बाइकर्स बोधगया पहुंचे हैं. इस संबंध में तिब्बती युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुंपू ने बताया कि तिब्बत की स्वतंत्रता भारत की सुरक्षा से जुड़ी है. उन्होंने बताया कि तिब्बत में चीन की ओर से पैदा किये गये हालात से दुनिया को अवगत कराने के लिए 22 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश के भारत-तिब्बत सीमा के बुमला दर्रे से एक बाइक रैली निकाली गयी है. यह रैली भारत के 20 राज्यों में 20 हजार किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय कर लोगों को तिब्बत की स्थिति से अवगत करयेगी.

उन्होंने बताया कि चीन की ओर से तिब्बत की आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक धरोहर को कुचला जा रहा है. तिब्बती मूल के लोगों व बच्चों पर अत्याचार किया जा रहा है. तिब्बत की प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर प्रदूषित किया जा रहा है. इसके कारण दुनिया को खतरा है. साथ ही तिब्बत पर चीन का कब्जा क्षेत्रीय सुरक्षा व स्थिरता के लिए भी खतरा बनते जा रहा है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आग्रह किया है कि वे चीन पर दबाव डालें, ताकि तिब्बती संस्कृति को मिटाने का जो प्रयास किया जा रहा है, उसे रोका जा सके.

उन्होंने भारत सरकार व जनता को उनकी एकजुटता के लिए धन्यवाद दिया है. साथ ही भारत की दीर्घकालिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तिब्बत की ऐतिहासिक स्वतंत्र स्थिति का समर्थन करने वाले प्रस्ताव अपनाने के लिए भारत सरकार से आग्रह करते हैं. उन्होंने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तिब्बत के पर्यावरण की रक्षा करने व चीन द्वारा किये जा रहे तिब्बत की प्राकृतिक संसाधनों के शोषण को रोकने के लिए दबाव डालें.

आज बाइक रैली ओडिशा के लिए होगी रवाना

उन्होंने बताया कि बाइक रैली में तिब्बती युवा कांग्रेस के तीन युवा, एक तकनीशियन व 11 तिब्बती युवा संगठन से जुड़े अन्य युवा शामिल हैं. ये सभी अरुणाचल प्रदेश, असम, मेधालय, नागालैंड,पश्चिम बंगाल के बाद बोधगया पहुंचे हैं. इसके बाद ओडिशा के बाद दक्षिण भारत के राज्यों का भ्रमण करते हुए वापस दिल्ली में बाइक रैली को समाप्त करेंगे. बोधगया पहुंचने पर सभी को तिब्बती बौद्ध मठ में स्वागत किया गया. मंगलवार की सुबह बाइक रैली ओडिशा के लिए रवाना होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें