वजीरगंज के कोल्हना में बंद घर से डेढ़ लाख की चोरी
थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्हना निवासी आलोक सिंह के बंद घर में बुधवार की रात चोरों ने धावा बोला. चोरी की बात तब पता चली जब गृहस्वामी अपनी बहन के घर से गुरुवार को लौटे.
वजीरगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्हना निवासी आलोक सिंह के बंद घर में बुधवार की रात चोरों ने धावा बोला. चोरी की बात तब पता चली जब गृहस्वामी अपनी बहन के घर से गुरुवार को लौटे. पीड़ित किसान आलोक सिंह ने बताया कि दो दिन पहले अपनी बहन के यहां गये थे और गुरुवार की दोपहर को जब घर लौटे तो बिना चाबी लगाये ताला खुल गया. तब चोरी होने का अहसास हो गया. जब घर के अंदर गये तो पता चला कि तीन कमरों का ताला तोड़कर चोरों ने कीमती समान की चोरी कर ली है. इस दौरान अलमारी के बक्से को अच्छी तरह खंगाल कर उसमें रखे सोने व चांदी के जेवर तथा एलइडी टीवी सहित अन्य कीमती सामान चुरा ले गये. डेढ़ लाख से ऊपर का नुकसान हुआ है. इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गयी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी ली. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि सूचना मिली है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है. जानकारी के मुताबिक आलोक सिंह कई साल से गया स्थित आवास में रहते हैं, जबकि उनके भाई व अन्य परिवारवाले गांव में ही रहते हैं. वे कोल्हना स्थित अपने घर आते-जाते रहते हैं, चोरों ने घर को सूना जानकर निशाना बनाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है