मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र इलाके में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. गोलीबारी, हत्या व लूट के अलावा चोरी की घटनाओं से लोग परेशान हैं. गुरुवार की देर रात दो जगहों पर चोरी की घटनाएं हुईं. पहला मामला समलेमपुर मोड़ के पास स्थित अपना इको एजेंसी शो रूम का है, जहां अपराधियों ने देर रात मेन गेट का ताला काट कर लगभग 4.50 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद शो रूम में लगे सीसीटीवी कैमरा व डीवीआर भी अपने साथ लेकर चले गये. एजेंसी के मालिक पवन कुमार पंकज ने बताया कि वह मूल रूप से दंडीबाग के हैं और पिछले सात साल से सलेमपुर मोड़ के समीप इ-रिक्शा समेत अन्य कीमती इलेक्टॉनिक्स पार्ट्स का शो रूम खोल रखा है. गुरुवार की रात लगभग आठ बजे अपने स्टाफ व कर्मचारियों के साथ शोरूम बंद कर घर चले गये. शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे एक कर्मचारी शोरूम में काम करने आया तो बोला कि दुकान का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस जब आयी और दुकान खोला तो देखा कि दुकान से 23 पीस बड़ा बाला बैट्री, काउंटर से 60 से 65 हजार नकद, चांदी के 10 सिक्के चोरी हो गये हैं. इसका अनुमानित मूल्य लगभग 4.50 लाख रुपये है. इधर दूसरी तरफ मुफस्सिल थाने के भदेजी में एक बंद घर का ताला काट कर लाखों के कीमती आभूषण समेत 40 से 45 हजार नकद चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. चोरी की घटना की करतूत पास के मकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है. इधर, मकान मालिक नरेंद्र कुमार उर्फ लाल बाबू ने बताया कि वह पिछले एक मई को अपने परिवार के साथ 13 वर्षीय बीमार बेटी सोनाली कुमारी को इलाज के लिए वेल्लूर चले गये थे. जब 10 मई को घर आये, तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है और कमरे में रखे लगभग दो लाख के जेवरात सहित 40 हजार रुपये भी चोरी हो चुकी है. घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो बगल के मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में चार युवक बैग लेकर चोरी करते दिखे. इधर, पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इस संबंध में डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि चोरी मामले की जानकारी मिली है. पुलिस मामले की जांच करते हुए कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है. सीसीटीवी फुटेज में कैद बदमाशों की पहचान की जायेगी, ताकि घटना का खुलासा हो सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है