लोजपा नेता के बंद घर में चोरी
मंदराज बिगहा मुहल्ले की घटना, लाखों की संपत्ति उड़ायी
मंदराज बिगहा मुहल्ले की घटना, लाखों की संपत्ति उड़ायी
गया. डेल्हा थाना क्षेत्र के मंदराज बिगहा मुहल्ले में रहनेवाले लोजपा (आर) के वरीय नेता चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू के बंद घर का ताला तोड़ कर अपराधियों ने लाखों रुपये के सामान उड़ा लिये. इस मामले को लेकर पीड़ित चिंटू ने डेल्हा थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पीड़ित चिंटू ने बताया कि वह मूल रूप से अतरी थाने के चेया गांव के रहने वाले हैं. लेकिन, वजीरगंज थाने के फतेहपुर रोड में भी मकान है. उनके पिता रामकिशोर सिंह पुलिस विभाग में दारोगा थे. अपनी नौकरी के कार्यकाल में ही बड़े ही शौक से शहर के मंदराज बिगहा में घर बनाया था. उस घर में किरायेदार रहते थे. लेकिन, विगत एक माह से किरायेदार के चले जाने से घर खाली था. उस घर में भतीजा सोनू रंजन यदा-कदा आया-जाया करता था. लेकिन, पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनके घर का दरवाजा खुला है और आवारा जानवर घर में घुस रहे हैं. तब उन्होंने वजीरगंज से अपने भतीजे सोनू रंजन को भेजा, तो उसने चोरी होने की बात बतायी. वह वहां पहुंचे और घटना की जानकारी डेल्हा थाने की पुलिस को दी. चोर घर पंखे सहित इलेक्ट्रॉनिक सामान, बेसिन, नल समेत अन्य कीमती सामान ले भागे. इधर, पीड़ित के बयान पर डेल्हा थाने की पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है