9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही रात दो घरों में चोरी

गया न्यूज : रघुनाथ खाप पंचायत के भिंडिश गांव की घटना, ग्रामीणों में दहशत

गया न्यूज : रघुनाथ खाप पंचायत के भिंडिश गांव की घटना, ग्रामीणों में दहशत

गुरुआ.

स्थानीय थाना क्षेत्र की रघुनाथ खाप पंचायत के भिंडिश गांव में रविवार की रात दो घरों में चोरी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि दिनेश यादव के घर में चोर कैसे प्रवेश किये और कैसे निकल गये, यह किसी को भी कोई पता नहीं चल सका. सुबह जब घर के लोग जागे, तो देखे कि घर का दरवाजा खुला हुआ है. जब अपने घर में देखे, तो घर से बक्से गायब थे. चोर बक्से समेत एक लाख 20 हजार रुपये नकदी समेत लाखों रुपये के आभूषण आदि लेकर भागने में सफल रहे. वहीं सुवई यादव के घर से भी चोरों ने 30 हजार रुपये नकदी समेत हजारों रुपये के जेवर सहित अन्य सामान की चोरी कर ली है.

क्या कहते हैं गृहस्वामी

इस संबंध में गृहस्वामी ने बताया कि हमलोग छत पर सोये थे और चोर कब चोरी कर निकल गया, इसकी भनक तक नहीं लगी है. जब घर के पड़ोसी रात एक बजे जागे, तो देखे कि कपड़ा और बक्सा बाहर फेंका हुआ है. जब उन्होंने शोर मचाया, तो बाहर निकले, तो देखे कि बक्से गायब थे और गोदरेज का ताला तोड़ दिया गया है और नकदी रुपये व जेवरात समेत सारा सामान गयब है. उन्होंने बताया कि चोरी की सूचना गुरुआ थाना को दी गयी है. सूचना पाकर गुरुआ थाने के दारोगा रणविजय सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की और चोरों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Gaya News in Hindi : यहां गया से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें