11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो गांवों में भीषण चोरी, पुलिस गश्ती पर उठे सवाल

रोशनगंज थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में मंगलवार की रात घर में घुसकर चोरों द्वारा लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली गयी. हैरत की बात तो यह है कि दोनों घरों के गृह स्वामियों को चोरी की घटना की भनक तक नहीं लगी.

बांकेबाजार. रोशनगंज थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में मंगलवार की रात घर में घुसकर चोरों द्वारा लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली गयी. हैरत की बात तो यह है कि दोनों घरों के गृह स्वामियों को चोरी की घटना की भनक तक नहीं लगी. थाना क्षेत्र के सिरसा गांव के रहनेवाले राजकुमार प्रसाद ने बताया कि गांव से ही विनय प्रसाद के घर से बरात गया के लिए गयी थी. उसमें वह और उनका बेटा ओम प्रकाश कुमार दोनों गये हुए थे. घर में पत्नी और बहू सो रही थीं. इसी बीच मौके का फायदा उठाकर चोरों ने अपने हाथ साफ कर लिये. उन्होंने बताया कि लगभग दो बजे रात को जब बरात से लौटा तो बहू को दरवाजा खोलने के लिए आवाज दी. जब बहू दरवाजा खोलने के लिए उठी तब देखा कि घर के एक लकड़ी का दरवाजा उखडा हुआ है. उसको देखते ही शक हुआ कि घर में किसी ने प्रवेश किया है. उन्होंने जब देखा तो सामान भी बिखरा पड़ा था. चोरों ने घर की अलमारी में रखें लगभग छह लाख रुपये के सोने व चांदी के जेवरात सहित एक लाख सत्तर हजार रुपये नकद चुरा ले गये. उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी के बक्से को उठाकर घर से लगभग 200 मीटर दूर पर ले जाकर उसमें रखे जेवर तथा नकदी ले भागे. इसके अलावा शेष कागजात एवं कपड़ा को छोड़ दिया. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गयी तथा सूचना पाकर पुलिस घर पहुंच कर छानबीन में जुटी रही. आजमगढ़ गांव में भी चोरों ने मनाया उत्पात दूसरी घटना आजमगढ़ गांव के रहनेवाले रामानंद शर्मा के घर की है. रामानंद शर्मा ने बताया कि वह और उनकी पत्नी अपने घर का दरवाजा बंद कर रात को सोये थे और उनके घर में चोरी हो गयी. इसकी जानकारी सुबह पड़ोसियों ने दी. क्योंकि घर से 100 मीटर दूर कपड़ा, बक्सा, अटैची सहित अन्य सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने घटना के संबंध में बताया कि घर के पीछे अमरूद का पेड़ है. शक है कि इस पेड़ के सहारे घर की छत पर चोर चढ़ गये होंगे व सीढ़ी से नीचे उतरकर मुख्य दरवाजा खोलकर चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि मेरे घर से चोरों ने लगभग डेढ़ लाख रुपये नगद एवं चार लाख रुपये नकदी की चोरी कर ली. दोनों पीड़ितों ने बताया कि इस मामले में स्थानीय थाने में चोरी की घटना के संबंधित आवेदन दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिस तरह से चोरी की घटना काे अंजाम दिया गया है, उससे स्पष्ट होता है कि घर की पूरी स्थिति के बारे में जानकारी रखता था. क्योंकि चोर जेवरात एवं नकदी पैसे को छोड़कर किसी और चीज को हाथ नहीं लगाया. घटना के बाद ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाया है कि प्रशासन द्वारा यदि पुलिस गश्ती रात में चलायी जाती तो शायद यह घटना नहीं होती. छानबीन में जुटी पुलिस एक ही रात में दो-दो गांवों में हुई भीषण की चोरी की घटना को थानाध्यक्ष अंगद पासवान ने गंभीरता से लिया. घटना की जानकारी पाते ही पुलिस टीम वहां पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें