घर से नकदी व लाखों के जेवरात की चोरी

गया न्यूज : रघुनाथ खाप पंचायत के कठवारा गांव की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 8:35 PM

गया न्यूज : रघुनाथ खाप पंचायत के कठवारा गांव की घटना

गुरुआ़

स्थानीय थाना क्षेत्र की रघुनाथ खाप पंचायत के कठवारा गांव में रविवार की रात चोरों ने कालदेव यादव के घर में घुसकर नगदी समेत लाखों रुपये के जेवरात की चोरी कर ली. गृहस्वामी कालदेव यादव ने बताया कि चोर कब और कैसे घुसे, इसका पता किसी को नहीं चला. जब सुबह हमलोग जागे, तो देखे कि गेट खुला है. बाहर निकले, तो देखे कि घर के कुछ दूरी पर बक्सा फेंका था. जब अपने घर जाकर देखे, तो बक्सा गायब था. इसकी सूचना अपने घर वाले को और ग्रामीणों को दी. बक्से की खोजबीन शुरू की, तो आहार के किनारे बक्सा आदि सारा सामान बिखरा पड़ा था. इसमें से नगदी समेत लाखों रुपये के जेवरात थे. इधर, चोरी की सूचना गृहस्वामी ने गुरुआ थाने को दी है. सूचना पाकर गुरुआ थाने की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version