नकदी व लाखों रुपये के आभूषणों की चोरी
अलीपुर थानाक्षेत्र के बारा गांव में चोर कई दिनों से बंद दो घरों में सेंधमारी कर लाखों का जेवर व नकदी ले उड़े. घटना की जानकारी दूसरे दिन पड़ोस में रहनेवाले को हुई
टिकारी. अलीपुर थानाक्षेत्र के बारा गांव में चोर कई दिनों से बंद दो घरों में सेंधमारी कर लाखों का जेवर व नकदी ले उड़े. घटना की जानकारी दूसरे दिन पड़ोस में रहनेवाले को हुई . बताया जाता है कि गृहस्वामी बाहर रहते हैं. घटना की सूचना अलीपुर थाने की पुलिस को मिली तो अलीपुर थानाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा दल बल के साथ पहुंचे व घटना की जानकारी ली. इसी दौरान गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर बतौर सेविका पदस्थापित अपने घर का मुख्य दरवाजा खोल अंदर गयी तो उनके भी घर में चोरों द्वारा खिड़की तोड़ सेंधमारी किये जाने की बात सामने आयी. पुलिस द्वारा दोनों घर की जांच की गयी. घटना के उद्भेदन को लेकर एफएसएल की टीम व स्वान दस्ते को बुलाया गया. स्वान दस्ते को कोई सफलता नहीं मिली. वहीं एफएसएल की टीम ने अपराधियों के निशान व सुराग इकट्ठा किये. पीड़ित कमलेश शर्मा द्वारा अलीपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा कार्रवाई की मांग की है. कमलेश शर्मा के मुताबिक चोरों द्वारा घर में रखे 20-25 हजार नकदी व लाखों के जेवर जेवरात सहित कुल चार लाख के सामान की चोरी की गयी है.अलीपुर थानाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है