बीआरसी कार्यालय से कंप्यूटर व प्रिंटर की चोरी

टिकारी शहर में स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र ( बीआरसी कार्यालय ) का ताला तोड़ चोरों ने लगभग 55 हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 11:18 PM

टिकारी. टिकारी शहर में स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र ( बीआरसी कार्यालय ) का ताला तोड़ चोरों ने लगभग 55 हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में कार्यालय के आदेशपाल सह रात्रि प्रहरी सुबोध चौधरी ने टिकारी थाना में लिखित शिकायत कर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. थाने की में की गयी शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि शुक्रवार को छुट्टी लेकर घर गया था. जैसे ही शनिवार की सुबह जब कार्यालय पहुंचा तो मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ पाया. कमरे के अंदर गया और जांच पड़ताल की तो देखा कि कमरे का सामान अव्यवस्थित है और कंप्यूटर रूम से कंप्यूटर सिस्टम व प्रिंटर गायब थे. इस बात की जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी दी. इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत पर चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है. प्रखंड का बीआरसी कार्यालय प्रकाश विद्या मंदिर व टाउन मिडिल स्कूल के समीप स्थित है. कार्यालय के समीप ही टाउन मिडिल स्कूल का पुराना जर्जर भवन है. मुहल्लेवासियों के मुताबिक उक्त भवन के पास मनचलों का जमावड़ा लगा रहता है. मुहल्ले वासियों का यह भी कहना है कि बीआरसी कार्यालय के समीप बने बच्चों के पार्क में लगे कई संसाधन को भी गायब कर दिया गया

Next Article

Exit mobile version