जांच में जुटी पुलिस प्रतिनिधि, बेलागंज स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रेमबिगहा गांव स्थित शिव मंदिर से अज्ञात चोरों ने गुरुवार की रात कीमती पत्थर से बनी भगवान शंकर की मूर्ति को चुरा लिया. प्रेमबिगहा गांव के बीच में स्थित शिव मंदिर में काली पत्थर से निर्मित लगभग ढाई फुट के भगवान शंकर की मूर्ति स्थापित थी. यहां ग्रामीण क्षेत्रों के लोग आस्था के साथ पूजा करते थे. ग्रामीणों ने बताया कि काली पत्थर से निर्मित रहने के कारण भगवान शंकर की मूर्ति के कीमती होने का अनुमान है. उसपर मूर्ति चोर तस्करों की नजर पड़ गयी और मूर्ति चुराने में सफल हो गये. थानाध्यक्ष विजय कृष्ण प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि कीमती पत्थर से बनी मूर्ति के कारण चोरों ने मूर्ति को चुरा लिया है. इसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है