50 हजार नकदी व लाखों के गहनों की चोरी
50 हजार नकदी व लाखों के गहनों की चोरी
रामपुर. बेलांव थाना क्षेत्र के बेलांव बाजार स्थित रागनी ज्वेलर्स में मंगलवार की रात्रि चोरों ने 50 हजार नकदी के साथ लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने के साथ बर्तन की चोरी कर ली. इस घटना की जानकारी बुधवार दुकानदार को हुई. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. चोरी की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनीश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले में जांच कर मकान मालिक सहित एक अन्य व्यक्ति को पकड़ कर थाना ले जाया गया. वहां पूछताछ की जा रही है. इस घटना के संबंध में पीड़ित अकोढ़ी गांव निवासी दुकानदार शत्रुघ्न सेठ ने बताया कि मेरी बेलांव बाजार में शिवपूजन के कटरा में रागनी ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे अपनी दुकान बंद कर घर चला गया. बुधवार की सुबह सूचना मिली कि आपकी दुकान में चोरी हुई है. दुकान के अंदर जब जाकर देखा, तो लॉकर में रखे आवास योजना के 45 हजार रपये व पांच हजार दुकानदारी के नकदी रुपये और लगभग 50 पीस सोने की नथुनी, दो किलो चांदी के जेवर कुल कीमत लगभग तीन लाख रुपये और 20 हजार रुपये के बर्तन गायब है. कटरा में मेरी दुकान है. उस कटरा की दोनों तरफ दरवाजे है. इसमें ताला बंद रहता है. मेन दरवाजे का ताला नहीं टूटा है. शटर की चार चाबी होती है. लेकिन, केवल दो ही चाबी मालिक ने दी थी. मेरा ताला भी गायब है. दुकान के अंदर रखे लॉकर को किसी रॉड से तोड़ा गया है. तब जाकर समान गायब किया गया है. – क्या कहते हैं थानेदार इस संबंध में थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले में जांच कर दो संदिग्ध लोगों को पकड़ कर थाना लाया है. उनसे पूछताछ जारी है. हालांकि, पीड़ित की ओर से अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है