बंद घर से लाखों की चोरी

बंद घर से लाखों की चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 10:11 PM

इमामगंज. स्थानीय थाना क्षेत्र के करचोई गांव में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि करचोई गांव के रहने वाले गोपाल दास के घर में चोरी की घटना हुई है. इसमें चोरों ने लगभग दो लाख 50 हजार रुपये नकदी व सोने, चांदी के गहने और बर्तन समेत अन्य सामान उड़ा लिये. इस संबंध में पीड़ित ने बताया कि सभी परिवारों के साथ कोलकाता में मजदूरी करते हैं. घर में ताला बंद कर सभी परिवार वहीं शिफ्ट हैं. उन्होंने बताया कि हमें सोमवार को घटना की जानकारी हुई कि आपके घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. उन्होंने घटना की सूचना तत्काल गांव के मुखिया, सरपंच एवं थाने को दी. उसके बाद बुधवार हम लोग अपने घर पहुंचे, तो देखा कि घर के मुख्य और पीछे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. घर के सभी कमरे के भी दरवाजे टूटे थे. जब घर की तलाशी ली, तो घर के सभी अलमीरा व बक्सा के ताले टूटे थे. अलमारी व बक्सा में रखे गये सोने चांदी के गहने व दो लाख 50 हजार रुपये नकदी की चोरी कर ली गयी है. इधर, पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि करचोई गांव के रहने वाले गोपाल दास से घर में चोरी को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version