शेरघाटी के नयी बाजार में फुट ओवरब्रिज बनाने की जरूरत

शेरघाटी में अंडर पास की जगह फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर व्यवसायियों व शहरवासियों की एक बैठक हुई. इस दौरान नयी बाजार में फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 7:09 PM

शेरघाटी. शेरघाटी में अंडर पास की जगह फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर व्यवसायियों व शहरवासियों की एक बैठक हुई. व्यवसायी वर्ग के लोगों ने कहा कि अगर फुट ओवरब्रिज का निर्माण नयी बाजार में अगर नहीं कराया गया, तो शहर से लोगों की कनेक्टिविटी कट जायेगी. मार्केट से आने में लोगों को नयी बाजार से करीब एक किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना होगा. इसके साथ ही शहर की रौनक भी चली जायेगी. उल्लेखनीय है कि जीटी रोड का चौड़ीकरण का कार्य हो रहा है. इसकी वजह से नयी बाजार में बनाया गया अंडरपास बंद हो रहा है. इसके बंद हो जाने के कारण नयी बाजार, बस स्टैंड व प्रखंड कार्यालय जाने में लोगों को काफी परेशानी होगी. बैठक में शामिल पूर्व मंत्री डॉ विनोद प्रसाद यादव, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि पवन किशोर, उपाध्यक्ष तारकेश्वर चौधरी आदि ने कहा कि नगर क्षेत्र में लोगों के आवागमन में सहूलियत हो, इसके लिए फुट ओवरब्रिज का निर्माण अनिवार्य है. लोगों ने कहा कि निर्माणाधीन पुल से लेकर पुराने ओवरब्रिज तक लंबा ब्रिज का निर्माण एक साथ किया जाता है, तो लोगों को काफी सहूलियत होगी. इसके साथ ही शहर को जाम समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगा. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एनएचआइ के प्रोजेक्ट मेनेजर को अवगत कराया जायेगा. साथ ही पुराने ओवरब्रिज से मोरहर नदी पुल तक लंबा ब्रिज बनाने का आग्रह किया जायेगा. बैठक में मो एजाज अहमद, राम लखन पासवान, दीनानाथ पांडेय, पशुपतिनाथ पाठक, बृजेश सिंह, जदयू के जिला सचिव मोहम्मद कजरू, सुशील गुप्ता, उप प्रमुख लाल बहादुर शास्त्री, सुजीत गुप्ता मोहम्मद वसीम आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version