गया से कोलंबो तक विमान सेवा बहाल करने की जरूरत
बोधगया के पर्यटन सीजन का आगाज करनेवाले श्रीलंका के श्रद्धालुओं की सुविधा में बढ़ोतरी के मद्देनजर गया से कोलंबो तक विमान सेवा बहाल करने की मांग की जा रही है.
बोधगया. बोधगया के पर्यटन सीजन का आगाज करनेवाले श्रीलंका के श्रद्धालुओं की सुविधा में बढ़ोतरी के मद्देनजर गया से कोलंबो तक विमान सेवा बहाल करने की मांग की जा रही है. बोधगया ट्रैवल्स एसोसिएशन ने इसकी जरूरत पर बल देते हुए कहा है कि पूर्व में श्रीलंका के श्रद्धालुओं के लिए गया से कोलंबो के लिए सीधी विमान सेवा बहाल थी. लेकिन, पिछले पांच-छह वर्षों से यह सेवा बंद हो गयी है. इसके कारण श्रीलंका के बौद्ध श्रद्धालुओं को कोलकाता, वाराणसी, चेन्नई व दिल्ली एयरपोर्ट के रास्ते बोधगया तक पहुंचना पड़ता है. इससे उनकी परेशानी बढ़ जाती है व पैसे भी ज्यादा खर्च होते हैं. ऐसी स्थिति में ज्यादातर बुजुर्ग श्रद्धालु बोधगया तक नहीं पहुंच पाते हैं. उल्लेखनीय है कि बोधगया के पर्यटन सीजन की शुरूआत श्रीलंका के श्रद्धालुओं के आगमन के साथ हो जाता है. फिलहाल विभिन्न देशों में प्रवास करने वाले एक्का-दुक्का श्रीलंकाई श्रद्धालु बोधगया भ्रमण को आने लगे हैं, पर अगस्त से काफी संख्या में श्रीलंकाई श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो जाता है. इससे बोधगया के पर्यटन व्यवसाय को भी काफी बल मिलता है. होटल, गेस्ट हाउस, परिवहन से जुड़े व्यवसायियों के साथ ही कपड़े आदी की भी खरीद काफी मात्रा में श्रीलंकाई श्रद्धालुओं द्वारा की जाती है. इस लिहाज से कोलंबो से गया एयरपोर्ट तक के लिए विमान सेवा बहाल करना बोधगया व बौद्ध सर्किट के लिए फायदेमंद साबित होगा. गया से कोलंबो के लिए विमान सेवा बहाल कराने को लेकर बोधगया ट्रैवल्स एसोसिएशन के सचिव राजीव रंजन उर्फ रिंकू ने कहा कि बोधगया व बौद्ध स्थलों तक श्रीलंका के श्रद्धालुओं के सुगम पहुंच को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्राचार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि श्रीलंकाई श्रद्धालुओं की सुविधा में बढ़ोतरी होने से बोधगया का पर्यटन व्यवसाय को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि बोधगया के पर्यटन सीजन में चेन्नई व अन्य बड़े शहरों से भी विमान सेवा शुरू करानी चाहिए ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है