26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी की छुट्टी समाप्त होते ही स्कूलों में लौटी रौनक

गर्मी की छुट्टी समाप्त होते ही प्रखंड क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में रौनक लौट आयी है. कई दिनों से सूने पड़े विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के आने से चहल-पहल बढ़ गयी है.

आमस. गर्मी की छुट्टी समाप्त होते ही प्रखंड क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में रौनक लौट आयी है. कई दिनों से सूने पड़े विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के आने से चहल-पहल बढ़ गयी है. सुबह से ही अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने की जिम्मेदारी निभाते दिखे, जबकि प्राइवेट स्कूलों के वाहन को भी सड़कों पर दौड़ते देखा गया. छात्र-छात्राएं अपने सहपाठियों से मिल कर खिलखिला उठे और छुट्टियों में बिताये पल को एक-दूसरे से साझा किया. छुट्टी समाप्त होते ही गुरुवार को स्कूल खुलने के बाद आमस के प्रभारी बीइओ रंजीत कुमार ने पहले ही दिन उर्दू प्राथमिक विद्यालय हमजापुर, मध्य विद्यालय सुग्गी, हमजापुर, कस्तूरबा गांधी विद्यालय और सिहुली मदरसा आदि का निरीक्षण किया. पहला दिन होने और छुट्टी बढ़ाने को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैला दिये जाने से गुरुवार को बच्चों की उपस्थिति कम थी, मगर शुक्रवार से सभी विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ़ गयी है. बीआरपी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि आमस प्रखंड क्षेत्र में स्थित 42 प्राथमिक व 36 मध्य विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी के बाद पढ़ाई शुरू हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें