24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पावर कट में नहीं हो रही कमी

गर्मी से लोगों का जीना हो रहा मुहाल

गर्मी से लोगों का जीना हो रहा मुहाल संवाददाता, गया दिन प्रतिदिन जिस गति से गर्मी बढ़ रही है, इससे भी तेज गति से शहर में पावर कट की समस्या भी बढ़ी है. भीषण गर्मी के बीच लगातार हो रहे पावर कट से आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है. पावर कट के साथ-साथ हो रहे वोल्टेज फ्लक्चुएशन आम उपभोक्ताओं को आर्थिक क्षति भी हो रही. बिजली विभाग की व्यवस्था से लोगों के दैनिक दिनचर्या पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. दिन के साथ-साथ रात में भी कई बार पावर कट होने से भीषण गर्मी के बीच लोगों की नींद पूरी नहीं हो पा रही है. अपने घरों के दरवाजे के बाहर रतजग्गा कर लोग बिजली आने का इंतजार करते हैं. इसके कारण लोगों के दैनिक दिनचर्या पर जहां प्रतिकूल असर पड़ रहा है. वहीं बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है, जबकि चंदौती पावर ग्रिड के ग्रिड प्रभारी अभियंता मो आफताब आलम ने बताया कि बिजली पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. यहां से बिजली आपूर्ति भी ठीक की जाती है. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के शहरी क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता प्रेम कुमार प्रवीण ने बताया कि बिजली चालित एसी, कूलर व पंखे का लोड बढ़ने से तकनीकी खराबी हो जाती है. इसके कारण पावर कट की समस्या कभी-कभी होती है. ऐसी खराबियों को तुरंत ठीक कर दिया जाता है. केवल मेजर फॉल्ट होने पर ही ठीक करने में कुछ देरी होती है. उन्होंने बताया कि लोगों की प्रतिदिन जरूरतें बढ़ रही हैं. ऐसे में सही-सही आकलन नहीं होने से ट्रांसफाॅर्मर का पावर बढ़ाने में दिक्कत हो रही है. उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के निर्धारित लोड के अनुसार सभी क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में ट्रांसफाॅर्मर लगा हुआ है. जांच होती रहती है. लोड बढ़ने पर ट्रांसफाॅर्मर का पावर भी बढ़ा दिया जाता है. वोल्टेज फ्लक्चुएशन से लाखों का नुकसान शहीद रोड स्थित केवी मेमोरियल चिल्ड्रन हॉस्पिटल के एमडी व उपभोक्ता डॉ नंदकिशोर गुप्ता ने बताया कि बीते दिनों आयी तेज आंधी बारिश से एकाएक वोल्टेज काफी बढ़ गया था. इसके कारण लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि अचानक वोल्टेज के बढ़ जाने से एसी, कुलर, पंखा, सीसीटीवी कैमरा, टीवी, आईसीयू व नर्सिंग होम में लगे अधिकतर उपकरण शॉर्ट होने से खराब हो गये थे. इन खराब उपकरणों को बदलने व मरम्मत कराने में लाखों रुपये खर्च हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें