अस्पताल में भोजन के लिए अब भी लाइन

गया न्यूज : एएनएमएमसीएच में एजेंसी बदलने के बाद भी स्थिति नहीं हो सकी बेहतर

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 11:13 PM

गया न्यूज : एएनएमएमसीएच में एजेंसी बदलने के बाद भी स्थिति नहीं हो सकी बेहतर

गया.

एएनएमएमसीएच में खाना व सफाई की स्थिति को बेहतर करने के लिए एजेंसी का बदलाव किया गया. पर, सफाई बेहतर नहीं हुई और खाने की क्वालिटी भी नहीं बदली. एजेंसी के बदलाव के समय बताया गया था कि पहले से बेहतर खाना मरीजों को मिलेगा. सफाई का पैसा स्क्वायर फुट पर एजेंसी को मिल रहा है. इसीलिए, पहले से बेहतर सफाई होगी. एजेंसी बदले एक माह से अधिक समय हो गया. लेकिन, अस्पताल व कैंपस को देख कर कुछ भी बदला नजर नहीं आता है. सफाई को लेकर हर दिन सवाल उठाया जा रहा है. कैंपस में जगह-जगह गंदगी दिखती है. हालांकि, इस संबंध में कोई कर्मचारी आवाज उठाने से डरते हैं. इतना ही नहीं, अस्पताल प्रशासन की ओर से पाइप जाम होने व अन्य तरह के काम के लिए अलग से खर्च किया जाता है. पब्लिक शिकायत लेकर पहुंचती है, उसे अलग-अलग तरह की बात बताकर भेज दिया जाता है. मरीज के परिजन केशव प्रसाद, अनिल सिंह, विकास कुमार ने बताया कि खाना के लिए लाइन लगानी पड़ती है. सफाई बहुत ही खराब है. एमसीएच के पीछे शौचालय का गंध आता है. उन्होंने बताया कि इलाज कराने पहुंचे हैं. इसीलिए, शिकायत के लफड़े में नहीं फंसना चाहते हैं.

जांच कर संबंधित एजेंसी को लिखा जायेगा

बार-बार सफाई व खाना को लेकर शिकायत मिल रही है. इस संबंध में अधीक्षक को सूचित किया गया है. किसी भी हाल में लाइन लगाकर खाना नहीं देना है. मरीज के बेड पर ही खाना देना है. इसकी जांच कर संबंधित एजेंसी को लिखा जायेगा.

डॉ एनके पासवान, उपाधीक्षक, एएनएमएमसीएच

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version