महाबोधि मंदिर क्षेत्र में आमलोगों की गाड़ियों की इंट्री पर लग सकती है रोक, जारी पास का होगा रिव्यू

सुरक्षा के मद्देनजर प्रारंभिक चरण में मंदिर के इंट्री प्वाइंट यानी दोमुहान से महाबोधि मंदिर की तरफ आने वाली सड़क के किनारों पर रहे फुटपाथी दुकानों को हटाया गया और अब गांधी चौक के पास रहे दुकानों को हटाने की कवायद जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2022 1:02 PM

बोधगया. आतंकी संगठनों के निशाने पर आ चुके विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा को लेकर नित्य नये कदम उठाये जा रहे हैं. इस कड़ी में अब मंदिर क्षेत्र में आमलोगों की गाड़ियों की इंट्री पर भी रोक लगायी जा सकती है और पहले से जारी इंट्री पास का रिव्यू कर गैर जरूरी लोगों को जारी किये गये वाहन प्रवेश पास को भी रद्द किया जा सकता है. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. संभवत: यही वजह है कि महाबोधि मंदिर क्षेत्र से गुजरने के लिए जारी वाहन पास को रिन्यूवल नहीं किया जा रहा है और फिलहाल पूर्व से जारी पास के माध्यम से ही लोग आवाजाही कर रहे हैं.

सूचना है कि अब महाबोधि मंदिर क्षेत्र में प्रशासनिक पदाधिकारियों व अतिविशिष्ट अतिथियों के वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे. इस पर विमर्श किया जा रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर प्रारंभिक चरण में मंदिर के इंट्री प्वाइंट यानी दोमुहान से महाबोधि मंदिर की तरफ आने वाली सड़क के किनारों पर रहे फुटपाथी दुकानों को हटाया गया और अब गांधी चौक के पास रहे दुकानों को हटाने की कवायद जारी है. सुरक्षा के लिहाज से ही सोमवार को इ-रिक्शा चालकों के साथ बैठक की गयी और उनके पहचान को अपडेट कराने का निर्देश दिया गया.

बोधगया में यातायात की व्यवस्था को और दुरुस्त व चाक-चौबंद करने के तहत अब बोधगया ट्रैफिक थाना द्वारा जारी गाड़ियों के इंट्री पास का भी पुनर्मूल्यांकन किया जायेगा. इस संबंध में सदर एसडीओ इंद्रवीर कुमार ने बताया कि महाबोधि मंदिर क्षेत्र से होकर गुजरने वाली गाड़ियों को ट्रैफिक थाने के माध्यम से इंट्री पास निर्गत किया गया है. इनमें स्थानीय लोग व उक्त क्षेत्र में पड़ने वाले होटल व दुकानें चलाने वाले लोग शामिल हैं. बोधगया में नयी ट्रैफिक व्यवस्था लागू होने के बाद यह व्यवस्था की गयी थी. इंट्री पास तीन व छह महीने के लिए बनाया जाता है.

Also Read: भ्रष्टाचार पर वार: पूर्णिया व पटना में कार्रवाई, सब रजिस्ट्रार के यहां मिला 17 लाख कैश और 18 लाख के जेवर

वाहन प्रवेश पास को रिन्यूवल भी किया जाता है. लेकिन, अब सुरक्षा के मद्देनजर इंट्री पास को रिन्यूवल किये जाने से पहले इस बात की समीक्षा की जायेगी कि गैर जरूरी लोगों को तो पास निर्गत नहीं किया जा चुका है. एसडीओ ने बताया कि महाबोधि मंदिर क्षेत्र में गाड़ियों की आवाजाही को लेकर नये नियम बनाये जायेंगे और इंट्री पास के संबंध में निर्णय किये जायेंगे. उल्लेखनीय है कि वाहन प्रवेश पास का दुरुपयोग किये जाने की भी सूचना मिलते रहती है और एक ही पास से कई गाड़ियों की आवाजाही भी होते रहती है. इसकी भी जांच की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version