Loading election data...

लाइट की रहे मुकम्मल व्यवस्था : डीएम

पितृपक्ष मेला की तैयारी

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 10:41 PM

पितृपक्ष मेला की तैयारी

गया.

17 सितंबर से पितृपक्ष मेले की शुरुआत हो जायेगी. मेला क्षेत्र में कहीं भी अंधेरा, ब्लैक स्पॉट नहीं रहे, इसको लेकर डीएम डॉ त्यागराजन ने बुधवार की देर रात को मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया. मेला क्षेत्र व प्रमुख सड़क आदि में जहां भी डार्क स्पॉट मिला, वहां रुक कर अधिकारियों को निर्देशित करते रहे. डीएम ने कहा कि हर हाल में पांच सितंबर को डेडलाइन निर्धारित है. उसके पहले जहां भी लाइट की कमी पायी गयी है, वहां अतिरिक्त लाइट लगाएं. नया पाथवे का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है. पितृपक्ष मेले में नये अप्रोच पथ का उद्घाटन भी किया जायेगा. इस अप्रोच पथ पर जल संसाधन विभाग द्वारा पर्याप्त लाइट भी लगायी जा रही है.

चांदचौरा से विष्णुपद मंदिर तक लगेंगी सजावटी लाइटें

डीएम ने बताया कि सीताकुंड द्वार से सीतापथ व चांदचौरा से विष्णुपद मंदिर तक सजावटी लाइट से आकर्षक स्वरूप दिया जायेगा. इस वर्ष मेला क्षेत्र के विभिन्न बिजली पोल पर रोप लाइट लगायी जायेगी . डीएम ने विष्णुपद मंदिर पहुंच कर रौशनी का जायजा लिया. निर्देश दिया कि पूर्व से लगे बिजली खंभे पर पर्याप्त लाइटें लगाएं. इसके पश्चात मंदिर से देवघाट जाने के रास्ते में कम लाइट देखी गयी. श्मशान घाट होते हुए लखनपुरा रोड एवं वापस मंदिर के एंट्रेंस गेट तक कहीं-कहीं कम लाइट देखी गयी. इस पर डीएम ने चार दिनों के अंदर लाइट लगाने को कहा. श्मशान घाट से डैम तक जहां कहीं कम रोशनी पायी गयी, उन स्पॉट पर अतिरिक्त लाइट लगाने को कहा.

कार्यकारी एजेंसी को डीएम ने दी कड़ी चेतावनी

मानपुर पुल के नये व पुराने ब्रिज पर लगे पोल समेत स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हैं, उसे ठीक कराने का निर्देश दिया. इसके पश्चात चांद चौरा मोड़ पर रुक कर खराब पड़ी लाइट का निरीक्षण किया. कार्यकारी एजेंसी को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि हर हाल में बंद पड़ी सभी लाइटों को चालू कराएं. समीर तकिया चांद चौरा से मंगलागौरी रोड एवं रामसागर जाने वाले रोड के निरीक्षण के क्रम में बड़े पैच डार्क स्पॉट पाये जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कार्यकारी एजेंसी को निर्देश दिया कि पर्याप्त संख्या में टीम बनाकर जोन में बांटकर जिम्मेदारी के साथ लाइट मरम्मत कराएं. डीएम ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखें.

17 हाइमास्ट लाइटों में पांच खराब

नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने बताया कि पितृपक्ष मेला क्षेत्र में रोशनी की व्यवस्था के लिए इइएसएल की 3584 तथा निगम की ओर से 435 स्ट्रीट लाइटें लगायी गयी हैं. सर्वे के उपरांत इइएसएल की 300 व निगम की 200 लाइटें खराब हैं. खराब लाइटों की मरम्मत इइएसएल की चार टीम व निगम की पांच टीम कर रही है. पितृपक्ष मेला क्षेत्र में कुल 17 हाइमास्ट लाइट तथा 34 मिनी हाइमास्ट लाइट लगी है. इसमें सर्वे के उपरांत पांच हाइमास्ट लाइट व 15 मिनी हाइमास्ट लाइट खराब पायी गयी. इसकी मरम्मत के लिए जेम र्पोटल से सामान की खरीद होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version