बुद्ध जयंती में श्रद्धालुओं की सुविधा में नहीं हो कोई कमी: डीएम
तथागत बुद्ध की 23 मई को आयोजित बुद्ध जयंती समारोह में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर गुरुवार को डीएम सह बोधगया टेंपल मेनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष डॉ त्यागराजन ने बैठक की.
बोधगया. तथागत बुद्ध की 23 मई को आयोजित बुद्ध जयंती समारोह में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर गुरुवार को डीएम सह बोधगया टेंपल मेनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष डॉ त्यागराजन ने बैठक की. उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा में किसी तरह की कमी नहीं होने देने की बात कही. बैठक में विभिन्न देशों के बौद्ध मठों के प्रतिनिधि व प्रभारियों के साथ विभिन्न विभागों के पदाधिकारी शामिल हुए. डीएम ने कहा कि जयंती समारोह में शामिल होने के लिए यहां पहुंचने वाले लगभग 10 हजार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, शौचालय, परिवहन के साथ ही हीट वेव से बचाव के लिए मुकम्मल रूप से व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिये गये हैं. डीएम ने कहा कि कालचक्र मैदान में श्रद्धालुओं के लिए टेंट लगाये जायेंगे व उनमें गर्मी से बचाव के लिए उपाय व व्यवस्था भी बहाल की जायेगी. श्रद्धालुओं के लिए भोजन बनाने वाले किचन को आग से बचाने को लेकर विशेष सतर्कता बरतने व कपड़े आदि के पंडाल से दूर रखने का निर्देश दिये गये हैं. अग्निशमण दल की तैनाती के साथ ही मेडिकल टीम की भी मौजूदगी सुनिश्चित रखने को कहा गया है. इसके लिए संबंधित विभगों को जिम्मेदारी सौंप दी गयी है. सुरक्षा के लिहाज से कालचक्र मैदान में वाच टावर के साथ ही सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जायेगी. साफ-सफाई की मुक्कमल व्यवस्था के साथ ही महाबोधि मंदिर व सड़कों के किनारे आकर्षक लाइटों से सजावट की जायेगी. डीएम ने बताया कि बुद्ध जयंती के अवसर पर महाबोधि मंदिर को 11 बजे रात तक खुला रखा जायेगा ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजा में परेशानी नहीं हो सके. उन्होंने बताया कि 23 मई को शोभायात्रा के सािा ही महाबोधि मंदिर में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा व उसमें बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मुख्य अतिथि होंगे. गया जंक्शन से बोधगया तक श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क बस सेवा के साथ ही महाबोधि मंदिर के आसपास पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी. अन्य सभी सुविधाओं को लेकर भी डीएम ने पदाधिकारियों को टास्क दिया है. बैठक में बीटीएमसी की सचिव, विभिन्न बौद्ध मठों के प्रतिनिधि व प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान बौद्ध मठों के प्रतिनिधियों से भी उनके सुझाव मांगे गये व उन पर अमल करने की बात कही गयी. उल्लेखनीय है कि जयंती समारोह में शामिल होने को लेकर बोधगया पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के कारण 22 से 24 मई तक बोधगया में गहमागहमी बनी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है