एक महिला समेत तीन की हुई मौत
फतेहपुर में अलग-अलग घटनाओं में गयी जान
By Prabhat Khabar News Desk |
April 23, 2024 11:05 PM
फतेहपुर.
थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग जगहों पर मंगलवार को एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास की है. किराये के मकान में रह रही 60 वर्षीय सुगिया देवी ने फंदे से झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सुगिया देवी पिछले दो दशक से फतेहपुर में ही किराये के मकान में रह रही थी. सुगिया मूलतः मोहनपुर थाना क्षेत्र के बगलाती गांव की रहने वाली थी. वह अपने पुतोह के साथ फतेहपुर में रह रही थी. 10 दिन पहले उसकी बहु बगलती चली गयी थी. वहीं उसके दो बेटे मुंबई में काम करते हैं. सुगिया देवी लोगों घरों में काम करके अपना जीवन यापन कर रही थी. वहीं घटना के समय घर में वह अकेली थी. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए भी निकली थी. करीब सुबह 7:00 बजे उसके घर में उसका शव को फंदे से झूलते देख ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. वहीं दूसरी घटना पहाड़पुर बंसीनाला रेल स्टेशन के बीच रातों गांव के समीप घटित हुई. जहां 35 वर्षीय युवक ने ट्रेन के सामने खुद कर आत्महत्या कर ली. हालांकि युवक की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं मृतक सफेद रंग का शर्ट एवं ब्लू रंग का जींस पैंट पहने हुए हैं. वहीं ट्रेन की चपेट में आने से उसका सर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है. वहीं तीसरी घटना फतेहपुर- वजीरगंज सड़क मार्ग के बरहोरिया गांव के समीप की है. जहां पुल के नीचे गिर जाने के कारण 80 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. वही तीनों को फतेहपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज का अस्पताल भेज दिया.