इवीएम डिस्पैच व रिसीविंग के लिए हर होंगे 10-10 काउंटर
लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान व मतगणना के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं. इसकी जांच करने जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम डॉ त्यागराजन एसएम, एसएसपी आशीष भारती व अन्य अधिकारी रविवार को गया कॉलेज पहुंचे.
गया. लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान व मतगणना के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं. इसकी जांच करने जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम डॉ त्यागराजन एसएम, एसएसपी आशीष भारती व अन्य अधिकारी रविवार को गया कॉलेज पहुंचे. डीएम ने कहा कि इवीएम रिसीव के दौरान किसी प्रकार की अफरा-तफरी नहीं होनी चाहिए. पंडाल में पर्याप्त पंखे कूलर व लाइट की व्यवस्था रखें. गर्मी को देखते हुए सभी अपेक्षित तैयारी कर लें. इवीएम डिस्पैच व रिसीविंग के लिए हर विधानसभा क्षेत्र वार 10-10 काउंटर लगवाएं, ताकि जल्दी-जल्दी काम हो सके. सेक्टर वार काउंटर लगाएं. पार्टी मिलान व इवीएम डिस्पैच इत्यादि कर दौरान क्यू-मैनेजमेंट की पूरी व्यवस्था रखें. इस दौरान राजस्व विभाग के अपर समाहर्ता ने बताया कि गया कॉलेज में चार विधानसभा का पार्टी मिलान किया जायेगा. इसमें सदर विधानसभा का सीवी रमन भवन के पास, बेला विधानसभा का मानविकी भवन के पास, वजीरगंज विधानसभा का मनो विज्ञान भवन पास व गुरुआ विधानसभा का परीक्षा भवन के पास पार्टी मिलान किया जायेगा. यहां पर ही इन विधानसभाओं का इवीएम डिस्पैच भी किया जायेगा. इवीएम कमिश्निंग के बारे में बताया गया कि जिस स्थान पर पार्टी मिलान होना है, उसी स्थान पर 11 से 14 अप्रैल तक इवीएम कमिश्निंग की जायेगी. उसके लिए सभी तैयारियां की जा रही है. इवीएम रिसीव को लेकर बताया गया कि गया कॉलेज में छह विधानसभा क्षेत्र की इवीएम रिसीव की जानी है. मानविकी भवन में गया टाउन, बेला व शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र की इवीएम रिसीव की जायेगी. कॉमर्स भवन में बोधगया व बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र की इवीएम रिसीव की जायेगी. साइकोलॉजी भवन में वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र की इवीएम रिसीव की जायेगी. खाली जमीन पर बैठने के लिए दरी की व्यवस्था करें इस दौरान डीएम ने इवीएम रिसीविंग के लिए बनाये गये टेंट व पंडाल का निरीक्षण किया. मानविकी भवन, सीवी रमन व कॉमर्स भवन के पास खाली पड़े मैदान की पूरी साफ सफाई व समतल कराएं. साथ ही दरी बिछवा दें, ताकि लोग इंतजार के दौरान आराम से बैठ सकें. प्रॉपर बैरिकेडिंग की व्यवस्था करवाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन को दिया. विधानसभा वार एंट्री एक्सिस्ट की सेपरेट व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया है. इवीएम डिस्पैच व रिसीविंग के तिथि में ट्रैफिक प्लान अच्छे से संचालित रहे इसके लिए अभी से ही ट्रैफिक प्लान बनाकर उसे इंप्लीमेंट करवाया जायेगा. डीएम ने निर्देश दिया कि इवीएम डिस्पैच व रिसीविंग के तिथि में गया कॉलेज में कोई भी वहां प्रवेश नहीं करेगा. वह सीधे गया खेल परिसर में प्रवेश करेगा. डीएम ने कहा कि कि लाइट, पंखा, पानी, टॉयलेट, सीसीटीवी, वीडियोग्राफी इत्यादि की पूरी व्यवस्था मुकम्मल रखें. डीएम व एसएसपी ने सीसीटीवी का मॉनीटरिंग किया कि कौन-कौन क्षेत्र कवर कर रहा है, निर्देश दिया कि हर तरफ के गतिविधियों पर पूरी नजर रखने के लिये पर्याप्त सीसीटीवी लगवाएं. अग्निशमन की व्यवस्था रखें दुरुस्त डीएम ने अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि गया कॉलेज में विभिन्न बनाए गये पंडाल की सुरक्षा को देखते हुए पर्याप्त फायर इंस्ट्रुगर मशीन व पर्याप्त मैनपावर व एक छोटा वाहन, एक बड़ा वाहन यहां नियमित रूप से उपलब्ध रखें. डीएम ने कहा कि विभिन्न पंडालों में फायर के कर्मियों का रोस्टर के अनुसार मोबाइल नंबर जगह-जगह प्रदर्शित करें. डीएम ने कहा कि हर दिन अपर समाहर्ता रैंक के पदाधिकारी व डीएसपी स्तर के पदाधिकारी अनिवार्य रूप से गया कॉलेज आकर लॉग बुक, ड्यूटी चार्ट बुक, सीसीटीवी, फायर इत्यादि का जांच करेंगे.