अभी तीन-चार दिनों तक हल्की-तेज बारिश होगी लगातार
जिले में एक ही मुहल्ले, गांव व बधार के कुछ हिस्से में मूसलधार बारिश हो रही है, तो पास की जगह पर बूंदाबांदी हो रही या फिर बारिश हो ही नहीं रही है.
गया. जिले में एक ही मुहल्ले, गांव व बधार के कुछ हिस्से में मूसलधार बारिश हो रही है, तो पास की जगह पर बूंदाबांदी हो रही या फिर बारिश हो ही नहीं रही है. इससे काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है. कभी-कभी तो देखा जा रहा है कि खेत के बड़े प्लॉट में एक दिशा में बारिश हुई तो उसी प्लॉट के दूसरे हिस्से में एक बूंद बारिश नहीं हुई. मंगलवार को दिन में कुछ इसी तरह का नजारा शहर व शहर के आस-पास व ग्रामीण इलाके में देखने को मिला. कहीं धूप-कहीं छांव तो कहीं बारिश. शहर के कई मुहल्लों में अलग-अलग समय पर बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक 21 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे से मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक एक मिलीमीटर बारिश हुई थी. मंगलवार को दिन में 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. अभी तीन-चार दिनों तक छिटपुट इसी तरह की बारिश की संभावना है. मंगलवार को दिन में शहर के चांदचौरा से नवागढ़ी मोड़ तक गड्ढे सड़क सहित न्यू एरिया मुहल्ले व अन्य मुहल्लों के सड़कों पर बारिश की वजह से जलजमाव देखा गया. पानी तैरने लगा. इसकी वजह से वाहनों को उस ओर से गुजरने में परेशानी हुई. पैदल चलनेवाले लोग जांघ भर पानी से होकर गुजरे. मंगलवार को अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि सोमवार को अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है