वजीरगंज. अभी नहीं तो कभी नहीं के नारों के साथ रविवार को एरू स्टील प्रोसेसिंग प्लांट निर्माण की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति के सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए सड़क से संसद तक चरणबद्ध आंदोलन करने का आह्वान किया. एरू स्टील प्रोसेसिंग प्लांट के लिए अधिग्रहित भूमि पर एकत्रित हुए संघर्ष समिति के दर्जनों सदस्यों को संबोधित करते हुए समिति के संयोजक विजय कुमार मिट्ठू व प्रवक्ता रामाश्रय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार से प्लांट के निर्माण की मांग के लिए चरणबद्ध आंदोलन की शुरूआत हो गयी है. समाजसेवियों की बैठक में समाजसेवी व ग्रामीण समुदाय स्थल पर एकत्रित होकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस मांग को केंद्रीय इस्पात मंत्री को भेजा जा रहा है. अगर उन्होंने समय रहते संज्ञान नहीं लिया तो हमलोग अपने मांग के समर्थन में आंदोलन करेंगे. गया जिला मुख्यालय से लेकर पटना मुख्यालय और दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे. गया के सांसद सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी केंद्र सरकार में लघु उद्योग मंत्री हैं और बिहार सरकार के उद्योग मंत्री तथा गया विधायक प्रेम कुमार व एमएलसी डॉ. संतोष कुमार सुमन हैं. हम सभी इनसे आग्रह करेंगे. ताकि जल्द से जल्द प्लांट का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके.इस मौके पर संघर्ष समिति सह संयोजक चंद्रिका किशोर सिंह, रिंकु सिंह, कुमार श्याम कन्हैया, परशुराम सिंह, अशोक सिंह, रवींद्र कुमार सहित एरू गांव के दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है