रेलयात्रियों पर होगी विशेष नजर : कमांडेंट
गया न्यूज : छठ पूजा के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए आरपीएफ ने की सुदृढ़ व्यवस्था
गया न्यूज : छठ पूजा के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए आरपीएफ ने की सुदृढ़ व्यवस्था
गया़
डीडीयू मंडल के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने ऑनलाइन अपने अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इस दौरान सीनियर कमांडेंट ने कहा कि छठ के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए आरपीएफ की टीम की ओर से सुदृढ़ व्यवस्था की गयी है. बाहर से आनेवाले रेलयात्रियों पर विशेष नजर रखी जायेगी. इसकी मॉनीटरिंग खुद करूंगा. आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश को निर्देश दिया कि गया रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्मों पर 10-10 फुट की दूरी पर एक-एक जवान की तैनाती करें. मुख्य रूप से यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए उठाये जाने वाले कदम पर चर्चा की गयी. गया रेलवे स्टेशन समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर आइ हेल्प यू काउंटर और आइ हेल्प यू बूथ भी लगाये जायेंगे. स्टेशनों पर यात्रियों की सहायता के लिए अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की जायेगी. दिव्यांगजन, वृद्धजन व अन्य आवश्यकता वाले यात्रियों को व्हीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी. स्टेशनों पर वाणिज्य कर्मचारी, अतिरिक्त सुरक्षा बल के साथ समन्वय स्थापित कर सामान्य श्रेणी के कोच में चढ़ने-उतरने के साथ फुटओवर ब्रिज और कॉन्कोर्स होते हुए यात्रियों का कतारबद्ध आवागमन सुनिश्चित किये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है