Loading election data...

कमिश्नरी ऑफिस में चोरों का उत्पात

दो महीने में दूसरी बार की चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 10:43 PM

गया. प्रमंडलीय कार्यालय परिसर में स्थित बिहार मोटरवाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के दफ्तर में लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. दो महीने में लगातार दूसरी बार इसी दफ्तर में चोरी होने से परेशान बिहार मोटरवाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के सचिव आकाश ने सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सचिव आकाश ने सिविल लाइंस थाने के दारोगा को बताया है कि 25 व 26 अगस्त को न्यायाधिकरण का कार्यालय बंद होने के कारण 27 अगस्त को दफ्तर खुला, तो देखा कि अध्यक्ष के चैंबर का एसी नहीं चल रहा है. संबंधित मिस्त्री को बुला कर जांच कराया, तो पता चला कि एसी का कॉपर पाइप कटा है. चोरों ने दफ्तर बंद होने के दौरान एसी का कॉपर पाइप की चोरी कर ली है. इस घटना के पहले 24 जून की देर रात को भी चोरों ने इसी दफ्तर से एसी का कॉपर पाइप काट लिया था. तब इस घटना को लेकर सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उस घटना में चोरों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण चोरों ने उसी दफ्तर में दोबारा चोरी कर ली. इधर, बिहार मोटरवाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के सचिव आकाश के बयान पर सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. गौरतलब है कि प्रमंडलीय कार्यालय में जिस स्थान पर बिहार मोटरवाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण का दफ्तर है, उसी बिल्डिंग में मगध रेंज के क्षत्रनील सिंह, सिटी एएसपी पारसनाथ साहू व उसके पीछे एसएसपी का दफ्तर है. इसके बावजूद चोरों के आतंक से बिहार मोटरवाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के दफ्तर के लोकसेवक परेशान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version