Gaya रेलवे स्टेशन के 6-7 नंबर प्लेटफॉर्म पर तीसरा ट्रायल खत्म, जानें कब से शुरू होगा पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन

Gaya News: ट्रायल के बाद पहले फेज में मालगाड़ियों का परिचालन शुरू किया गया है. मालगाड़ियों का परिचालन के बाद एक-एक कर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा.

By Radheshyam Kushwaha | January 1, 2025 7:54 PM

Gaya News: गया रेलवे स्टेशन स्थित छह और सात नंबर प्लेटफॉर्म पर बुधवार को तीसरा ट्रायल किया गया, इसका नेतृत्व स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने किया. मालगाड़ी के साथ ट्रायल के दौरान रेलवे लाइन, पटरी के साथ-साथ सिस्टम की भी जांच की गयी. यह ट्रायल पूरी तरह सफल रहा. ट्रायल के बाद पहले फेज में मालगाड़ियों का परिचालन शुरू किया गया है. मालगाड़ियों का परिचालन के बाद एक-एक कर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा. इसकी भी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं.

चल रही पटरियों की जांच

जानकारी के अनुसार, 24 नवंबर से लेकर सात जनवरी तक गया रेलवे स्टेशन स्थित छह और सात नंबर प्लेटफॉर्म पर मेगा ब्लॉक लेकर काम तेजी से किया जा रहा है. छह और सात नंबर प्लेटफॉर्म पर लाइट, प्लेटफॉर्म की लंबाई, चौड़ाई व ऊंचाई के साथ-साथ विस्तारीकरण किया गया है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रायल के दौरान इन बोगियों में विशेष प्रकार के ब्रेक और सस्पेंशन सिस्टम लगे हुए थे, जो मालगाड़ी की गति और स्थिरता में सुधार करने में मदद करते हैं.

बिहार की सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

क्या कहते हैं स्टेशन प्रबंधक

इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सफलतापूर्वक तीसरा ट्रायल किया गया. पहला ट्रायल 22 दिसंबर रविवार को किया गया था. वह भी सफलतापूर्वक रहा. उन्होंने कहा कि पहले दिन इंजन लाइट के साथ ट्रायल किया गया था. ट्रायल होने के बाद जल्द ही पैसेंजर ट्रेनों का भी परिचालन शुरू किया जायेगा.

Also Read: Bihar News: गंडक पार में तेंदुआ और वनकर्मियों के बीच लुकाछिपी का खेल जारी, मॉनिटरिंग टीम कर रही पगमार्ग ट्रेस

Next Article

Exit mobile version