70 साल का दूल्हा और 25 की दुल्हन…गया में चर्चे में रही यह शादी
गुरुआ थाना क्षेत्र के बैदा गांव में सोमवार को एक 70 वर्षीय वृद्ध ने 25 वर्षीय युवती के साथ शादी रचायी. यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.
गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के बैदा गांव में सोमवार को एक 70 वर्षीय वृद्ध ने 25 वर्षीय युवती के साथ शादी रचायी. यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि बैदा गांव निवासी 70 वर्षीय मो कलीमुल्लाह नूरानी ने आमस थाना क्षेत्र के हमजापुर गांव की 25 वर्षीय रेशमा परवीन से शादी रचायी और अपनी दुल्हन बना कर अपने घर लाये हैं, जो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि 70 वर्षीय वृद्ध कलीमुल्लाह नूरानी की पहली पत्नी की मौत चार वर्ष पूर्व हो गयी थी. उनकी छह बेटियां व एक बेटा है. उनका बेटा मो हसन पड़ोस में दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण कर रहा है. इधर, पहली पत्नी की मौत के बाद मो कलीमुल्लाह नूरानी घर में रहते थे. इसी बीच आसपास के लोगों के सहयोग से सोमवार को उन्होंने शादी रचा ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है