Loading election data...

गर्मी के इस सीजन का राज्य में सबसे अधिक रहा पारा

राज्य में गया का तापमान गुरुवार को सबसे अधिक रहा. दिन में चिलचिलाती धूप के बीच उमस भरी गर्मी रही. चला हीट वेव भी. गुरुवार को गया का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री व न्यूनतम 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो बुधवार की तुलना में अधिकतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. बुधवार को गया का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री व न्यूनतम 23.9 डिग्री सेल्सियस था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2020 1:50 AM

गया : राज्य में गया का तापमान गुरुवार को सबसे अधिक रहा. दिन में चिलचिलाती धूप के बीच उमस भरी गर्मी रही. चला हीट वेव भी. गुरुवार को गया का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री व न्यूनतम 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो बुधवार की तुलना में अधिकतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. बुधवार को गया का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री व न्यूनतम 23.9 डिग्री सेल्सियस था.

गौरतलब हो कि पिछले महीने 17 अप्रैल को अधिकतम 40.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस था, जबकि 19 अप्रैल को अधिकतम 40.0 डिग्री व न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस था. मसलन 27 दिन पहले गया का अधिकतम तापमान जहां 40.2 डिग्री था, वहीं गुरुवार को 40.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो गर्मी के इस मौसम का अब तक का सबसे अधिक तापमान है.

पिछले पांच वर्षों में मई महीने के तापमान पर नजर दौड़ायें, तो 24 मई 2015 को गया का अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री, 18 मई 2016 को अधिकतम 44.5 डिग्री, 21 मई 2017 को 44.2 डिग्री, 26 मई 2018 को 44.6 डिग्री व 10 मई 2019 को अधिकतम तापमान 44.9 डिग्री सेल्सियस रहा था. इस प्रकार देखें, तो मई महीने में एक पखवारा बीत जाने तक अभी पिछले पांच वर्षों का गर्मी का रिकॉर्ड नहीं टूटा है. यूं गया की गर्मी वैसे भी राज्य में हर साल अधिक ही रहती है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस सप्ताह तापमान 40 डिग्री के आसपास ही रहने की संभावना है. 19 व 20 मई को मौसम में थोड़ा परिवर्तन की संभावना है. आसमान में छिटपुट बादल छाये रह सकते हैं.

गुरुवार को राज्य के विभिन्न प्रमुख जिलों का तापमान इस प्रकार रहा है जिला

अधिकतम-न्यूनतम

  • गया 40.4- 24.6

  • पटना 36.4-26.2

  • मुजफ्फरपुर 36.2-26.4

  • भागलपुर 36.5-26.0

  • पूर्णिया 33.2-24.3

  • छपरा 35.3-27.7

Next Article

Exit mobile version