Gaya News : महाबोधि मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना
Gaya News : नव वर्ष के आगमन पर उमंग के साथ लोगों ने पूजा-अर्चना के साथ अपना सफर शुरू किया. गया व बोधगया के साथ ही आसपास के जिलों से भी लोग बोधगया पहुंचे.
बोधगया. नव वर्ष के आगमन पर उमंग के साथ लोगों ने पूजा-अर्चना के साथ अपना सफर शुरू किया. गया व बोधगया के साथ ही आसपास के जिलों से भी लोग बोधगया पहुंचे ओर अपने परिजनों के साथ महाबोधि मंदिर के साथ ही अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना कर सुख-शांति की कामना की. हालांकि, सुबह में हल्का कोहरा व ठंड के कारण बोधगया में भीड़ कम रही, पर दोपहर तक लोगों की संख्या बढ़ने लगी. मौसम के खुलने के साथ ही लोग बाहर निकले व बोधगया स्थित जयप्रकाश उद्यान व माया सरोवर पार्क में भ्रमण किया. काफी संख्या में लोग ढूंगेश्वरी भी पहुंचे ओर यहां प्रकृति के संग नये साल का शुभारंभ किया. ढूंगेश्वरी में लोग पिकनिक का आनंद उठाया व पहाड़ी पर स्थित गुफा व अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना कर दिन भर आनंद उठाया. यहां सुरक्षा को लेकर बोधगया थाने से पुलिस की व्यवस्था की गयी थी. इसके साथ ही, बोधगया में भी ट्रैफिक को लेकर पहले से सजगता दिख रही थी व शांतिपूर्वक दिन कट गया. यह भी कि महाबोधि मंदिर में बौद्ध श्रद्धालुओं द्वारा सुबह से ही पूजा-दर्शन के लिए कतार लगी रही व मंदिर की इंट्री प्वाइंट पर मुकम्मल जांच की जाती रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है