17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज बोधगया में इकट्ठा होंगे हजारों योग प्रेमी

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 25 दिन शेष रहने पर सोमवार को बोधगया में विशाल योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.

बोधगया. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 25 दिन शेष रहने पर सोमवार को बोधगया में विशाल योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. यह कार्यक्रम मगध विवि स्थित फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित किया जायेगा. सुबह छह बजे शुरू होने वाले इस आयोजन में हजारों योग अभ्यासी एक साथ मिलकर सामान्य योग प्रोटोकॉल (सीवाइपी) के आधार पर योगाभ्यास करेंगे. सामूहिक योगाभ्यास का यह कार्यक्रम व्यक्तिगत और सामाजिक स्वास्थ्य कल्याण के लिए आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम का आयोजन मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है. मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (एमडीएनआइवाइ) के निदेशक डॉ काशीनाथ समगंडी ने बताया कि पिछले वर्षों की भांति ही इस वर्ष भी 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व 100 दिनों का काउंटडाउन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसके अंतर्गत देश भर में प्रति दिन कॉमन योग प्रोटोकॉल के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. यह पहल योग संगठनों, स्कूलों, विश्वविद्यालयों, संस्थानों, कॉलेजों, कॉर्पोरेट निकायों के साथ-साथ सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों सहित अन्य हितधारकों की एक विस्तृत शृंखला के सहयोग से संचालित होता है. इस कार्यक्रम में आयुष मंत्रालय के उप महानिदेशक सत्यजीत पॉल व गया के डीएम डॉ त्यागराजन, महाबोधि मंदिर के केयर टेकर भिक्खू डॉ दीनानंद सहित कई अन्य की उपस्थिति भी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें