रेल संपत्ति खरीद-बिक्री करनेवाले तीन युवक गिरफ्तार, सामान जब्त

आरपीएफ की टीम ने बुधवार की देर रात गया रेलवे स्टेशन स्थित पिलग्रिम प्लेटफॉर्म के पास से एक पीस सीएसटी, नौ प्लेट व रेलवे के लोहे के छोटे-छोटे सामान के बाद एक युवक को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 7:03 PM

गया. आरपीएफ की टीम ने बुधवार की देर रात गया रेलवे स्टेशन स्थित पिलग्रिम प्लेटफॉर्म के पास से एक पीस सीएसटी, नौ प्लेट व रेलवे के लोहे के छोटे-छोटे सामान के बाद एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान डेल्हा थाना क्षेत्र की वागेश्वरी गुमटी के पास रहनेवाले संतोष कुमार के रूप में की गयी है. गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर कोतवाली थाना क्षेत्र के कबाड़ दुकान में छापेमारी करते हुए रेलवे की संपत्ति खरीदनेवाले दुकानदार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दुकानदार की पहचान औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र दधपी गांव निवासी बबलू कुमार ओझा व दुकानदार के कर्मचारी की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के मखलौटगंज के रहनेवाले श्याम प्रसाद के रूप में गयी है. गिरफ्तार युवक ने बताया कि रेलवे का सामान चोरी कर कबाड़ी के दुकान में बेचता है. इसके बाद आरपीएफ की टीम ने छापेमारी करते हुए एक पीस सीएसटी नौ प्लेट व कैरिज विभाग का कोच में पानी भरने के उपयोग आने वाला पांच पीस वाल्ब बरामद हुआ. साथ ही दुकान के पास खड़ी एक बाइक, एक प्लास्टिक की बोरी में रेलवे के छोटे-छोटे टुकड़े व रेलवे केवल जला हुआ तार पाया गया. इसके बाद तीनों युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में डीडीयू मंडल के आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि रेल संपत्ति खरीद-बिक्री करनेवालों के खिलाफ एक अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान आरपीएफ सब इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद व अन्य जवानों शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version