जंक्शन से अगवा कर चार साल की बच्ची से दुष्कर्म में तीन गिरफ्तार

गया रेलवे स्टेशन से एक चार वर्षीय बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म के मामले में तीन आरोपितों को आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपित गया जिले के गुरारू प्रखंड के हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 10:00 PM

गया. गया रेलवे स्टेशन से एक चार वर्षीय बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म के मामले में तीन आरोपितों को आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपित गया जिले के गुरारू प्रखंड के हैं और आपस में दोस्त हैं. रेल एसपी अमृतेंदु शेखर व डीडीयू मंडल के आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि मंगलवार की अहले सुबह अपराधियों ने दो-तीन नंबर प्लेटफॉर्म से बच्ची को अगवा कर डेल्हा छोर के अंतिम में झाड़ी के पास दुष्कर्म किया. इस घटना के खुलासे के लिए आरपीएफ व रेल पुलिस की एक स्पेशल टीम गठित की गयी थी. इस टीम में रेल डीएसपी आलोक कुमार सिंह, रेल सर्किल इंस्पेक्टर सुशील कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश, पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद, प्रधान आरक्षी संतोष कुमार सिंह, आरक्षी आलोक कुमार सक्सेना, आरक्षी शशि शेखर, आरक्षी विकास कुमार व आरक्षी अमित कुमार शामिल थे. गुरुवार की देर रात अचानक सूचना मिली कि अपराधी शहर के गांधी मैदान के पास बैठे हुए हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई हुए उक्त स्थान पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. अरोपितों ने अपना गुनाह कबूल करते हुए घटना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां दीं. पीड़ित बच्ची का इलाज मगध मेडिकल में चल रहा है, जो पूर्ण रूप से होश में है. उनकी मां के माध्यम से और अनुसंधानकर्ता मंजूलता उप निरीक्षक जीआरपी गया के माध्यम से गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों की पहचान करायी गयी है. पीड़ित बच्ची के द्वारा पहचान कर पुष्टि की गयी. सभी गिरफ्तार आरोपितों का प्रॉपर मेडिकल चेकअप व उनके सीमेंन को भी सैंपल जांच के लिए अनुसंधानकर्ता के अनुरोध पर सुरक्षित रखा गया है. पुलिस ने जांच के दौरान पहले सीसीटीवी से पड़ताल की, जिसमें बच्ची को एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा प्लेटफाॅर्म संख्या दो, तीन से दिल्ली छोड़ की तरफ ले जाते हुए देखा गया. व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सीसीटीवी से प्राप्त फोटो को शेयर किया गया. कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया और आवश्यक पूछताछ पश्चात सत्यापन नहीं होने पर छोड़ गया. स्टेशन के पुनर्निर्माण में लगे 250 प्राइवेट मजदूरों का सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त फोटो के आधार पर टीआई परेड किया गया. आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने वरीय अधिकारियों को बताया है कि वर्तमान में गया स्टेशन पुनर्निर्माण का कार्य किया जा रहा है. पुराने सभी भवनों को तोड़ दिया गया है. नये भवन के निर्माण में करीब 300 कर्मचारी व अधिकारी लगे हुए हैं. लिहाजा सारा स्टेशन एरिया खुली अवस्था में है. वर्तमान में 11 कैमरों को पुनर्निर्माण के कारण संबंधित विभाग द्वारा खोल दिया गया है. इस कारण घटना-दुर्घटना की जांच करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version