रेल संपत्ति चोरी में तीन गिरफ्तार
रेल संपत्ति चोरी में तीन गिरफ्तार
गया़ आरपीएफ की टीम ने बुधवार को रेल संपत्ति चोरी करनेवाले तीन युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार युवकों की पहचान मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर छह के राजा कुमार, सुमित कुमार व अंशु कुमार के रूप में की गयी है. तीनों युवक आपस में दोस्त हैं. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहर लाल ने बताया कि ट्रेनों को सुरक्षित पास कराने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान गया-कोडरमा रेलखंड स्थित यार्ड से पहले फिस प्लेट व पेंड्रोल क्लिप चोरी करते हुए देखा गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों युवक के पास से तीन पीस फिस प्लेट व 50 पीस पेंड्रोल क्लिप बरामद किया गया है. जब्त सामान की कीमत चार हजार रुपये आंकी गयी है. इंस्पेक्टर ने बताया कि तीनों युवकों से गहन पूछताछ की गयी है. गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर कुछ जगहों पर छापेमारी की जा रही है. वहीं गिरफ्तार युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है