Gaya News : टिकारी में विवाहिता हत्याकांड में तीन गिरफ्तार, गये जेल
Gaya News : एक नवविवाहिता की हत्या में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द किया गया. वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.
टिकारी. एक नवविवाहिता की हत्या में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द किया गया. वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. इस बात की जानकारी डीएसपी सुशांत कुमार चंचल ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया को दी. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में टिकारी थाने के नोनी गांव के रहनेवाले सत्येंद्र प्रसाद व शिव कुमार उर्फ दिवाली और बेलागंज थाने के श्रीपुर गांव के रहनेवाले नीतीश कुमार उर्फ सोनी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि बेलागंज थाना क्षेत्र के जफरा गांव निवासी ( युवती की मां) महिला ने अपनी बेटी की हत्या कर शव गायब कर देने की आशंका जताते हुए टिकारी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. शिकायत में 24 वर्षीय पुत्री सुधा की हत्या उसके ससुरालवाले लाव ग्राम निवासी (सुधा के ससुर व अन्य लोगों) द्वारा किये जाने की आशंका जतायी थी. कांड के अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने विवाहिता के ससुर व दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर घटना का उद्भेदन करते हुए विवाहिता का शव मोरहर नदी से बरामद किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है