23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी कांड में नगर निगम के दो सफाईकर्मी सहित जेवर व्यवसायी पकड़ाया

अलीगंज मुहल्ले के रोड नंबर तीन में रहनेवाले जहांगीर खान के बंद घर से तीन जुलाई की देर रात घुस कर 1.55 लाख रुपये नकदी व करीब 10 लाख रुपये के जेवरात की चोरी करने का खुलासा पुलिस ने कर लिया है.

गया. अलीगंज मुहल्ले के रोड नंबर तीन में रहनेवाले जहांगीर खान के बंद घर से तीन जुलाई की देर रात घुस कर 1.55 लाख रुपये नकदी व करीब 10 लाख रुपये के जेवरात की चोरी करने का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. चंदौती थाने की पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल नगर निगम के दो सफाई कर्मचारियों को चोरी के सोने-चांदी के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही दोनों की निशानदेही पर चोरी के जेवरात की खरीदारी करनेवाले जेवर व्यवसायी को भी पकड़ा है. इस चोरी कांड के खुलासे को लेकर शनिवार को चंदौती प्रखंड कार्यालय कैंपस में स्थित डीएसपी विधि-व्यवस्था के कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित की गयी. इस दौरान डीएसपी खुर्शीद आलम व प्रशिक्षु डीएसपी सह चंदौती थानाध्यक्ष फैज आलम सबा ने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान विष्णुपद थाना क्षेत्र के बंगाली आश्रम-गोरैया स्थान मुहल्ले के रहनेवाले बिरजू बासफोर व विष्णुपद थाना क्षेत्र के चांदचौरा-खाबा गली के रहनेवाले पप्पू कुमार साह के रूप में की गयी है. वहीं जेवर व्यवसायी की पहचान घुघड़ीटांड मुहल्ले के रहनेवाले नरेश प्रसाद के रूप में की गयी है. डीएसपी ने बताया कि चोरी की घटना को वरीय अधिकारियों ने गंभीरता से लिया था. एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. इसमें प्रशिक्षु डीएसपी फैज आलम सबा, चंदौती थाने की दारोगा खुशबू कुमारी व टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया था. विशेष टीम ने लगातार छानबीन की और सीसीटीवी फुटेज से दो युवकों की पहचान करते हुए कार्रवाई की. पुलिस टीम ने सबसे पहले बिरजू बासफोर के घर बंगाली आश्रम में छापेमारी की. वहां से बिरजू बासफोर को गिरफ्तार किया और उनके पास से एक जोड़ी चांदी के पायल व सोने का एक बेसर बरामद किया गया. उससे पूछताछ की गयी, तो पता चला कि बिरजू अपने साथियों के साथ मिल कर चोरी किया था और चोरी के जेवरात को विष्णुपद थाना के पास जेवर दुकान में नरेश प्रसाद के हाथों बेच दिया. तब नारायणचुआ में छापेमारी कर जेवर व्यवसायी नरेश प्रसाद को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से कई गहने बरामद किये गये. इसके बाद इसकी निशानदेही पर पप्पू कुमार साह के ठिकाने चांदचौरा खावा गली में छापेमारी की गयी, तो पप्पू के पास से चोरी के दो हजार रुपये का चांदी के तीन नोट व एक जोड़ा चांदी के पायल बरामद किया. डीएसपी ने बताया कि पुलिस की पकड़ में आये दोनों अपराधियों व जेवर व्यवसायी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. फिलहाल तीनों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. वहीं, इस चोरी कांड का खुलासा करने में शामिल चंदौती थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी फैज आलम सबा, महिला दारोगा खुश्बु कुमारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की अनुंशसा की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें