चलती ट्रेन में डंडा मारकर यात्रियों का मोबाइल छीननेवाले तीन धराये
या रेलवे स्टेशन स्थित एक नंबर प्लेटफॉर्म के पास आरएसएस बिल्डिंग के पास मंगवार की सुबह चोरी व छिनतई की योजना बनाते रेल पुलिस की टीम ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.
गया. गया रेलवे स्टेशन स्थित एक नंबर प्लेटफॉर्म के पास आरएसएस बिल्डिंग के पास मंगवार की सुबह चोरी व छिनतई की योजना बनाते रेल पुलिस की टीम ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान रामपुर थाना क्षेत्र के कुंदन कुमार, मानपुर के मोहम्मद शाहिद व कोतवाली थाना क्षेत्र के रहनेवाले मोहम्मद मुन्ना के रूप में की गयी है. तीनों के पास से कटर, दो ब्लेड के टुकड़े व चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया गया है. तीनों युवक दोस्त है और चलती ट्रेन में डंडा मारकर यात्रियों का मोबाइल छीनने का काम करते हैं. रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि तीनों युवकों को आपस में बातचीत करते हुए देखा गया. पुलिस के देखने के बाद तीनों भागने लगे. त्वरित कार्रवाई करते तीनों को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली गयी. गिरफ्तार युवकों ने गुनाह कबूल करते हुए कहा कि गया से पटना जानेवाली पैसेंजर ट्रेनों में चोरी व छिनतई करने की योजना बना रहे थे. मोबाइल छिनतई के अलावा पर्स में ब्लेड मारकर सामान चोरी करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है