10.40 लाख रुपये छीनने के मामले में तीन सिपाही गिरफ्तार
शहर के गांधी मैदान के पास बोधगया के सूर्यपुरा गांव के रवि कुमार को बुला कर 10 लाख 40 हजार रुपये छीनने के मामले में सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने गया जिला पुलिस बल के तीन सिपाहियों को गिरफ्तार किया है.
गया. शहर के गांधी मैदान के पास बोधगया के सूर्यपुरा गांव के रवि कुमार को बुला कर 10 लाख 40 हजार रुपये छीनने के मामले में सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने गया जिला पुलिस बल के तीन सिपाहियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से 29400 रुपये बरामद किया गया है. इस मामले को लेकर गुरुवार को पुलिस ऑफिस में प्रेसवार्ता में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बोधगया एसटीएफ में पोस्टेड जवान उज्ज्वल कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डायल 112 की पुलिस में पोस्टेड सिपाही संजीव पासवान और इवीएम की सुरक्षा में पोस्टेड गया जिला पुलिस के सिपाही विक्रम कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आये एसटीएफ जवान उज्ज्वल कुमार जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाने के छरियारी गांव का रहनेवाला है. वहीं, डायल 112 में पोस्टेड सिपाही संजीव पासवान सहरसा जिले कि सिमरी-बख्तियारपुर थाने के हरियो गांव का रहनेवाला है. साथ ही इवीएम सुरक्षा में पोस्टेड सिपाही विक्रम कुमार पटना जिले के धनरूआ गांव का रहनेवाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है