गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा व अरवल में ट्रांसफर-पोस्टिंग संवाददाता, गया
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के आदेश के आलोक में आरडीडीइ (क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक) मगध प्रमंडल कार्यालय में तीन वर्षों से अधिक अवधि से पदस्थापित अनुसचिवीय उच्च वर्गीय व निम्न वर्गीय क्लर्कों को ट्रांसफर-पोस्टिंग किया गया. गया प्रसाद सिंह उच्च वर्गीय लिपिक को डीइओ ऑफिस गया से डीइओ कार्यालय औरंगाबाद, महेंद्र कुमार सिंह को गया से नवादा, संजीत प्रिय गया से जहानाबाद, रवींद्र कुमार को गया से नवादा ट्रांसफर किया गया है. वहीं निम्न वर्गीय लिपिक चंदेश्वर पासवान को डीइओ ऑफिस गया से डीइओ कार्यालय औरंगाबाद, कमल प्रकाश को गया से नवादा, भानु प्रकाश सिंह को डीइओ ऑफिस गया से प्लस टू राजकीय उच्च विद्यालय नव स्थापित गया में ही ट्रांसफर किया गया है. वहीं अजय पांडे को डीइओ ऑफिस गया से डीइओ कार्यालय औरंगाबाद, अजीत कुमार को गया से नवादा, रजनीश कुमार को गया से जहानाबाद, आनंद प्रकाश को गया से जहानाबाद, राम प्रकाश को डायट गया से जिला शिक्षा पदाधिकारी गया में ट्रांसफर किया गया है. वहीं उच्च वर्गीय लिपिक संजीत कुमार को नवादा से गया, विकास कुमार नवादा से अरवल ट्रांसफर किया गया है. वहीं निम्न वर्गीय लिपिक राजीव रंजन को डीइओ ऑफिस नवादा से डीइओ कार्यालय गया, राजेश कुमार को नवादा से विद्यालय उप निरीक्षिका नवादा, पुरुषोत्तम कश्यप को नवादा से गया, मिथिलेश कुमार को नवादा से जहानाबाद, रामानंद प्रसाद को नवादा से गया, अरविंद कुमार नवादा से गया, प्रिया रंजन नवादा से गया, वाल्मीकि मांझी डाइट नवादा से डीइओ ऑफिस अरवल, सुबोध कुमार को जहानाबाद से गया, अरविंद कुमार को जहानाबाद से औरंगाबाद, मो अजमत अयूब कादरी को जहानाबाद से अरवल, संजीत कुमार को जहानाबाद से अरवल, अब्दुल कलाम को औरंगाबाद से गया, नवीन कुमार को औरंगाबाद से जहानाबाद, उमेश कुमार को औरंगाबाद से डायट गया, अमरजीत कुमार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान तरार दाउदनगर औरंगाबाद से डीइओ ऑफिस गया में वहीं उच्च वर्गीय लिपिक मो अली खान को अरवल से औरंगाबाद, निम्न वर्गीय लिपिक अनिल कुमार को अरवल डायट नवादा, दीपक कुमार को अरवल से नवादा, शाहिद हुसैन को अरवल से नवादा, दीपक कुमार को प्लस टू राजकीय उच्च विद्यालय नव स्थापित गया से जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान तरार दाउदनगर औरंगाबाद एवं अविनाश मिश्रा को राजकीय संस्कृत विद्यालय गया से डीइओ ऑफिस गया में स्थानांतरित किया गया है. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी ट्रांसफर पोस्टिंग किये गये लिपिकों को छह जुलाई तक स्थानांतरित कार्यालय में योगदान करने के लिए कार्य विरमित करना सुनिश्चित करेंगे. नहीं करने की स्थिति में आठ जुलाई को स्थानांतरित लिपिक स्वत: कार्य विरमित समझे जायेंगे. स्थानांतरित लिपिक का जुलाई का वेतन आदि भुगतान नव पद स्थापित कार्यालय से देय होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है