16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 कारतूस की बरामदगी के मामले में बेलागंज थाने के तीन दारोगा निलंबित

19 जुलाई की देर रात बेलागंज थाना क्षेत्र के चंदौती गांव में छापेमारी कर एक घर से 20 कारतूस की बरामदगी के मामले में छापेमारी टीम में शामिल बेलागंज थाने के तीन दारोगा को एसएसपी आशीष भारती ने निलंबित कर दिया है.

गया. 19 जुलाई की देर रात बेलागंज थाना क्षेत्र के चंदौती गांव में छापेमारी कर एक घर से 20 कारतूस की बरामदगी के मामले में छापेमारी टीम में शामिल बेलागंज थाने के तीन दारोगा को एसएसपी आशीष भारती ने निलंबित कर दिया है. साथ ही उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण मांगा गया है. उक्त जानकारी बुधवार को एसएसपी आशीष भारती ने दी. उन्होंने बताया है कि बेलागंज थाने में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिन्हा, प्रशिक्षु महिला सब इंस्पेक्टर रीना कुमारी व एएसआइ अमित कुमार को बेलागंज थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी की जांच रिपोर्ट के आधार पर उक्त कार्रवाई की गयी है. प्रशिक्षु डीएसपी की जांच रिपोर्ट में स्पष्ट है कि बेलागंज थाने के चंदौती गांव में छापेमारी में गये एएसआइ अमित कुमार, सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिन्हा व प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर रीना कुमारी के द्वारा छापेमारी के दौरान बरामद सामग्री के बारे में पुलिस के वरीय अधिकारियों ने ससमय सूचना नहीं दी गयी तथा काफी विलंब से विधि-सम्मत कार्रवाई प्रारंभ की गयी, जो इनके कर्तव्य के प्रति लापरवाही को दर्शाता है. गौरतलब है कि 20 कारतूस की बरामद के मामले में 20 जुलाई को बेलागंज थाने में धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 437/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में इस घटना में सूचना देनेवाले व्यक्ति की भूमिका प्रकाश में आयी. इसके बाद अप्राथमिकी आरोपित को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें