पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान हथियार के साथ तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

इमामगंज थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन बदमाशों को एक पिस्टल और दो राउंड कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 10:45 PM

इमामगंज. इमामगंज थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन बदमाशों को एक पिस्टल और दो राउंड कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इसमें आसिफ खान, शाहरुख खान व तब्बू खान शामिल है. तीनों बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद डीएसपी अमित कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन करते हुए बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस लगातार गश्ती व वाहन चेकिंग कर रही है. इसी दौरान सोमवार के शाम इमामगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआइ चंदन कुमार राम, सूर्य नारायण प्रसाद के अलावा सिपाही पप्पू कुमार व आशीष कुमार वाहन चेकिंग पर निकले थे. वाहन चेकिंग के क्रम में कोठी मोड़ के नजदीक पंजाब नेशनल बैंक के पास वाहन चेकिंग लगाये हुए थे. इसी क्रम में बाइक पर सवार तीन व्यक्ति वाहन को तेज गति से चलते हुए इमामगंज बाजार की तरफ आ रहे थे. पुलिस को देखते ही वाहन को घुमा कर भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने पीछा करते हुए तीनों को पकड़ लिया. जिसमें 32 वर्षीय आसिफ खान, 29 वर्षीय शाहरुख खान व 21 वर्षीय तब्बू खान शामिल हैं. यह सभी कोठी थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. उन्होंने बताया कि आसिफ खान के पास से एक पिस्टल तथा दो राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस ने बाइक काे जब्त करते हुए तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि तीनों लोगों को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि सभी लोग किसी जगह अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे. जिन्हें पुलिस ने समय रहते गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. इन तीनों के पास से तीन मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किये हैं. प्रेस वार्ता में डीएसपी अमित कुमार, इमामगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआइ चंदन कुमार राम, सूर्य नारायण प्रसाद, सिपाही पप्पू कुमार व आशीष कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version