डायरिया से एक-एक कर तीन लोगों की मौत

आमस के महुआवां में प्रसूता व नवजात समेत पांच वर्षीय बेटे की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 10:52 PM

आमस के महुआवां में प्रसूता व नवजात समेत पांच वर्षीय बेटे की मौत

आमस़

प्रखंड क्षेत्र की महुआवां पंचायत के वार्ड आठ में विगत तीन दिनों के अंदर मां व दो बच्चों समेत तीन की मौत होने से लोग काफी चिंतित हैं. महुआवां पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनोज यादव ने बताया कि महुआवां निवासी डब्ल्यू मांझी की पत्नी सोनिया देवी ने तीन दिन पहले घर पर ही एक बच्चे को जन्म दिया था. लेकिन, जन्म के कुछ घंटों के बाद ही नवजात की मौत हो गयी. इसके बाद तबीयत बिगड़ने से सोनिया देवी की भी मौत हो गयी. घर के लोग अभी नवजात और मां की मौत के गहरे सदमे में ही थे कि इसी बीच सोनिया देवी के पांच वर्षीय पुत्र की भी मंगलवार की शाम मृत्यु हो गयी है. इससे घर में कोहराम मच गया है. मनोज यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तीन मौत होने से गांव के लोग काफी चिंतित हैं. मुहल्ले के कुछ और लोग बीमार बताये जाते हैं. डायरिया फैलने की आशंका व्यक्त की जा रही है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से गांव में मेडिकल टीम भेजने की मांग की है. इधर, आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश प्रसाद ने बताया कि मंगलवार की रात महुआवां में मौत होने की खबर मिली है. बुधवार को गांव में मेडिकल टीम भेजी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version