Gaya News : शेरघाटी से कुंभ जा रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की हादसे में मौत
Gaya News : गया के शेरघाटी से कुंभ स्नान के लिए जा रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत यूपी के भदोही के निकट सड़क दुर्घटना में शुक्रवार की रात हो गयी.
शेरघाटी. गया के शेरघाटी से कुंभ स्नान के लिए जा रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत यूपी के भदोही के निकट सड़क दुर्घटना में शुक्रवार की रात हो गयी. मृतकों की पहचान शेरघाटी के मिश्रा टोला निवासी कामेश्वर पांडेय के पुत्र दिलीप पांडे, बड़ी पुत्रवधू आशा देवी, बेटी अंजलि देवी के रूप में हुई है. इस हादसे में कामेश्वर पांडेय, पत्नी, छोटा बेटा सुजीत पांडेय के अलावा दो नातिन गंभीर रूप से घायल हैं. आसपास के लोगों ने कहा कि शुक्रवार की शाम स्कॉर्पियो में सवार होकर पूरा परिवार प्रयागराज के लिए निकला था. इसी दौरान उनकी गाड़ी खराब हो गयी. इसके बाद गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ी कर उस में सवार कुछ लोग ठीक करवाने में लगे थे. इसी दौरान पीछे की ओर से तेज गति से आ रहे वाहन ने स्कॉर्पियो में पीछे से धक्का मार दिया. इस घटना में देवर-भौजाई की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि उनकी पुत्री अंजलि की मौत बीएचयू में इलाज के दौरान हो गयी. वहीं आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए बीएचयू में भर्ती कराया गया है. इधर घटना के बाद परिवार व रिश्तेदारों में मातम का माहौल है. वहीं तीनों के बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की जानकारी के बाद शेरघाटी शहर में शोक की लहर दौड़ पड़ी. जिसने भी घटना के बारे में सुना स्तब्ध रह गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है