गया में रविवार की रात मगध कॉलोनी के रोड नंबर छह में अपराधियों की गोली के शिकार हुए मगध मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल दीपक कुमार को देर रात करीब एक बजे बेहतर इलाज को लेकर परिजन पटना लेकर चले गये. वहां उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, पटना जाने से पहले मगध मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने घायल प्रिंसिपल का फर्द बयान लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
अपने बयान में प्रिंसिपल ने किसी अपराधी की पहचान नहीं की है. लेकिन, इतना बताया है कि एक बाइक पर सवार तीन लोग आये थे और उन्हें गोली मार दी. हालांकि, दारोगा ने पूछताछ में उनसे किसी से किसी प्रकार की कोई दुश्मनी की चर्चा की, तो प्रिंसिपल ने किसी से दुश्मनी की बात को नकारा दिया है. लेकिन, प्रिंसिपल से इस जवाब से पुलिस संतुष्ट नहीं दिखी.
प्रिंसिपल की दिनचर्चा व बाहरी लोगों से संबंध के बारे में हासिल की गयी जानकारी
गोली मारने की घटना को एसएसपी आशीष भारती ने गंभीरता से लिया और डीएसपी विधि व्यवस्था खुर्शीद आलम के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम-एसआइटी का गठन किया है. इसमें मगध मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सहित मगध मेडिकल थाने के दारोगा व टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया है.
वहीं, सोमवार को गोलीकांड के खुलासे को लेकर डीएसपी व एसआइटी से जुड़े पुलिस पदाधिकारी कई घंटों तक मगध मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में डटे रहे और नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में पोस्टेड वाइस प्रिंसिपल, डाटा ऑपरेटर सहित अन्य कर्मचारियों व विद्यार्थियों से कई बिंदुओं पर पूछताछ किया.
हालांकि, इस दौरान एसआइटी ने किसी प्रकार की सख्ती नहीं दिखायी और प्रिंसिपल की हर गतिविधि के बारे में जानकारी जुटाई. साथ ही वैसे बाहरी लोगों के बारे में भी जानकारी जुटायी, जो अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति को लेकर प्रिंसिपल से मुलाकात करने आते थे. इस दौरान एसआइटी ने प्रिंसिपल के दिनचर्चा व ऑफिस आने-जाने के समय के बारे में जानकारी ली. साथ ही वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला.
नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के सभी कर्मचारियों का निकाला जा रहा है सीडीआर
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गोली लगने से घायल प्रिंसिपल सहित नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में पोस्टेड सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन का कॉड डिटेल रेकार्ड निकालने में एसआइटी जुटी है. एसआइटी को पता चला है कि प्रिंसिपल हमले से पहले नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट आये थे और अपने ऑफिस में कामकाज करने वाले सहयोगी के साथ बाहर निकले थे. दोनों किसी से मिलने भी गये थे और वहां से बुलेट से प्रिंसिपल मगध कॉलोनी के रोड नंबर छह में स्थित अपने आवास में लौट रहे थे, तभी बाइक पर सवार अपराधियों ने पीछे से प्रिंसिपल को गोली मार दी थी.
घटना के वक्त मगध कॉलोनी में कटी हुई थी बिजली
इस कांड की जांच में जुटे डीएसपी विधि-व्यवस्था खुर्शीद आलम ने बताया कि जिस वक्त प्रिंसिपल को गोली मारी गयी थी, दुर्भाग्य से उस वक्त मगध कॉलोनी रोड नंबर छह व आसपास बिजली कटी हुई थी. इस कारण घटनास्थल के आसपास विभिन्न प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी में स्पष्ट बहुत कुछ दिख नहीं रहा है.
इसके बावजूद भी प्रिंसिपल के मोबाइल फोन के लोकेशन के आधार पर रविवार की शाम से गोली लगने के समय तक उनके जानेवाले रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि अपराधियों का कोई न कोई सुराग मिल जाये. डीएसपी ने बताया कि इस कांड के उद्दभेदन को लेकर एसआइटी कामकाज कर रही है. जल्द ही खुलासा होगा.